सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   UP Encounter killer of student in Varanasi was arrested in encounter girl dead body was found at dhaba

UP Encounter: वाराणसी में छात्रा का हत्यारा मुठभेड़ में अरेस्ट, 28 घंटे में एक्शन; जानें- क्यों की थी हत्या

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 03 Jul 2025 09:47 PM IST
विज्ञापन
सार

UP Encounter News: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक दिन पहले मिली छात्रा की लाश मामले पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी युवक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

UP Encounter killer of student in Varanasi was arrested in encounter girl dead body was found at dhaba
साहब बिंद। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Encounter in Varanasi: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक दिन पहले ढाबे के कमरे में मिली छात्रा की लाश मामले में गुरुवार की शाम पुलिस ने कार्रवाई की है। एमएससी की छात्रा का गला रेतने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने 28 घंटे के अंदर यह कार्रवाई की है। युवक को नाम साहब बिंद बताया गया है। 

loader
Trending Videos


रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा के एक कमरे में अलका बिंद (22) का शव बरामद होने की सूचना पर थाना मिर्जामुराद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव की पहचान एवं जांच-पड़ताल प्रारंभ कर दी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मौके पर पहुंचे चंद्रशेखर बिंद ने शव की पहचान अपनी बेटी अल्का के रूप में की। शव के पास से चाकू, मोबाइल कवर, चप्पल, हेयर क्लचर, ब्लड स्वैब, लैपटॉप बैग, डायरी और अन्य वस्तुएं बरामद किया गया था। मृतका अलका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार मामला पंजीत कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई थी।

घटनास्थल के CCTV फुटेज, होटल रजिस्टर में दर्ज विवरण, तकनीकी सर्विलांस और मृतका के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स के आधार पर अभियुक्त साहब बिंद पुत्र डंगर बिंद, निवासी ग्राम बरैनी, थाना कछवा बाजार (मिर्जापुर) को इस हत्याकांड में नामजद कर उसकी तलाश प्रारंभ की गई। 

अभियुक्त की लोकेशन भदोही में स्थित अपनी बहन के घर पाई गई, जहां से उसे मिर्जामुराद पुलिस टीम ने हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त से पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह गुजरात के सूरत शहर में परिधान मशीन यूनिट में कार्य करता है।

मृतका से उसकी मुलाकात वर्ष 2024 में एक शादी समारोह के दौरान थाना मेहंदीगंज क्षेत्र में हुई थी। बाद में दोनों के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गए। अभियुक्त के अनुसार, नवरात्रि एवं होली के अवसर पर दोनों की पूर्व में होटल विधान बसेरा में दो बार मुलाकात हो चुकी थी।

UP Encounter killer of student in Varanasi was arrested in encounter girl dead body was found at dhaba
अलका बिंद की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला

अभियुक्त ने बताया कि मृतका द्वारा बार-बार पैसों की मांग की जाती थी, जिससे परेशान होकर अभियुक्त ने हत्या की योजना बनाई। अभियुक्त सूरत से वाराणसी पहुंचा, होटल में कमरा लिया और पूर्व नियोजित योजना के अनुसार, मृतका को बुलाकर चाकू से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छुपाने की नीयत से मृतका का मोबाइल और एडमिट कार्ड लेकर फरार हो गया।

गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को घटनास्थल, भागने के रास्ते और घटना में प्रयुक्त साधनों की बरामदगी हेतु घटनास्थल ले जाया गया, जहां मौके का निरीक्षण करते समय अभियुक्त ने अचानक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में कॉलेज के लिए निकली छात्रा की गला काटकर हत्या, ढाबे के कमरे में मिली लाश; परिजनों का हंगामा

पुलिस टीम द्वारा तत्काल संयमित तरीके से आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना से संबंधित आलाकत्ल चाकू, मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, कॉलेज दस्तावेज, और अभियुक्त का मोबाइल आदि बरामद कर विधिक रूप से सील किए गए हैं। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू की खरीदारी की दुकान की पहचान की जा रही है, साथ ही उसके फेंके गए मोबाइल की बरामदगी हेतु प्रयास जारी हैं।

घटना में सम्मिलित समस्त साक्ष्य वैज्ञानिक विधियों से संकलित किए जा रहे हैं और प्रकरण की निष्पक्ष व सशक्त विवेचना करते हुए अभियुक्त को कठोरतम दंड दिलाए जाने हेतु प्रभावी पैरवी की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed