{"_id":"6730a81c0d0c7752250667ab","slug":"varanasi-news-aap-rajya-sabha-mp-raghav-chadha-and-parineeti-chopra-watched-ganga-aarti-2024-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News : ‘आप’ के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने देखी गंगा आरती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News : ‘आप’ के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने देखी गंगा आरती
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 10 Nov 2024 06:03 PM IST
सार
Varanasi News : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को देखते ही लोग हर-हर महादेव का उद्घोष करने लगे। उन्होंने अपने पति सांसद राघव चड्ढा के साथ गंगा आरती की।
विज्ञापन
दशाश्वमेध की गंगा आरती देखने पहुंचे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी प्रसिद्ध दैनिक संध्या गंगा आरती में रविवार को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने पति आप सांसद राघव चड्ढा के साथ पहुंची। उनके साथ राघव चड्ढा की मां और अन्य परिजन मौजूद थे। गंगा आरती देखकर राघव और परिणीति भावविभोर दिखी।
Trending Videos
इस संबंध गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि परिणीति और राघव ने परिजनों संग गंगा पूजन किया । इसके अलावा दोनों जिद किया कि गंगा आरती वहां से देखनी है जहां मुख्य आसन है । इसके बाद दोनों वहां बैठे और मां गंगा की आरती देखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान दोनों पति पत्नी मंत्रमुग्ध नजर आए और मंत्रों और श्लोकों का उच्चारण करते रहे । और लोगों के चिल्लाने पर मुस्कुराकर जवाब दिया। वहीं उन्होंने गंगा सेवा निधि के सदस्यों से बातचीत में बताया कि वह दोबारा इस क्षण को आत्मसात करने आयेंगे। यह हमारे जीवन का अदभुत पल है। गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, संस्थापक सदस्य इंदु शेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने अंग वस्त्र प्रसाद मोमेंटो देकर स्वागत किया।