सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Gyanvapi hearing Additional Civil Judge Tulika bandhu missing sisters recovered

Varanasi News Today: ज्ञानवापी...लघु वाद न्यायाधीश तूलिका करेंगी सुनवाई, लापता बहनें गुजरात से बरामद; खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 06:49 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: ज्ञानवापी के एक मामले में से संबंधित पत्रावली को स्थानांतरित कर लघु वाद न्यायाधीश तूलिका बंधु की अदालत में भेज दिया गया है। वहीं, थाना कैंट पुलिस ने बिना बताए घर से चली गई एक बालिग व एक नाबालिग लड़की को 14 दिन के अंदर बरामद किया। आइए जानते हैं अन्य खबरें...

Varanasi News Today Gyanvapi hearing Additional Civil Judge Tulika bandhu missing sisters recovered
वाराणसी की प्रमुख खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News in Hindi: ज्ञानवापी से जुड़े एक मामले की सुनवाई को लेकर जिला जज ने आदेश दिया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में लंबित मुख्य विवाद काशी विश्वनाथ मंदिर के वादकारी नित्यानंद राय बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य से संबंधित पत्रावली को स्थानांतरित कर लघु वाद न्यायाधीश तूलिका बंधु की अदालत में भेज दिया गया है। बृहस्पतिवार को इस प्रकरण की सुनवाई होनी थी, लेकिन लघु वाद न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।

Trending Videos


अब मामले में अगली तिथि 10 फरवरी को नियत की गई है। वादी ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि अंजुमन इंतजामिया मसाजिद, उत्तर प्रदेश सरकार तथा काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट मुकदमे में पक्षकार होने के बावजूद डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अपना जवाब दाखिल नहीं कर रहे हैं। जबकि विधि के अनुसार 90 दिनों के भीतर जवाब दाखिल किया जाना अनिवार्य है। वादी की ओर से न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित अवधि के भीतर जवाब दाखिल न करने के कारण विपक्षियों का जवाब दाखिल करने का अवसर समाप्त किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


जल जीवन मिशन की पानी टंकी से डीजी सेट चोरी, प्राथमिकी दर्ज
चौबेपुर। अईली गांव के जल जीवन मिशन की पानी टंकी से डीजी सेट के कीमती पुर्जा चोरी हो गया। इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अईली पानी टंकी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड गणेश प्रसाद ने बताया कि 15 दिसंबर की रात करीब 9:15 बजे तबीयत खराब होने पर वह दवा लेने अस्पताल गया था। रात लगभग 11:30 बजे लौटने पर उसने देखा कि डीजी सेट से बैटरी, सेल्फ, डीसी अल्टीनेटर और एसी अल्टीनेटर गायब हैं। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

एसीपी से एडीसीपी बने डॉ. ईशान सोनी
एसीपी से पदोन्नत होकर एडीसीपी बने डॉ. ईशान सोनी को मोहित अग्रवाल ने अशोक स्तम्भ प्रदान कर सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि डॉ. ईशान सोनी की पदोन्नति उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के साथ दायित्व भी बढ़ते हैं और अपेक्षा है कि डॉ. सोनी अपने अनुभव व नेतृत्व क्षमता से कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा को और सुदृढ़ करेंगे।

लापता दो बहनें गुजरात से बरामद
थाना कैंट पुलिस ने बिना बताए घर से चली गई एक बालिग व एक नाबालिग लड़की को 14 दिन के अंदर बरामद किया। इस मामले में भोजूबीर सरसौली निवासी पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस को दिये तहरीर में पीड़ित ने बताया था कि उसकी 20 साल की बेटी और छोटे भाई की 14 साल की बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई थीं। कैंट पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से दोनों बालिकाओं की लोकेशन गुजरात के वापी में ट्रेस किया। यहां से टीम गुजरात पहुंची और बरामद कर लेकर आई। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

तलाक लिए बिना दूसरी शादी, पहली पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
तलाक के बिना दूसरी शादी करने के मामले में पत्नी ने पति के खिलाफ चौबेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि पति विजय गुप्ता ने 2019 में चोरी छिपे दूसरी शादी कर ली। तहरीर में बताया कि विजय ने 21 जनवरी 2012 को मारर्कंडेय महादेव मंदिर में शादी की। उसे एक बेटी भी है।

विवाह के एक साल बाद से ही पति मारपीट करने लगा। फिर उसे घर से निकाल दिया। तब से वह पिता के साथ मायके में रह रही है। उनका मामला परिवार न्यायालय में विचाराधीन है। अब तक तलाक नहीं हुआ है। बावजूद विजय गुप्ता ने खर्गसेनपुर थाना गद्दी केराकत जौनपुर निवासी किसी लड़की से शादी कर ली। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जा रही है।

चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके के देव पोखरी मोहल्ले में बुधवार देर रात चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। राहुल कुमार पर पड़ोस में रहने वाले पंकज मौर्या ने चाकू से पेट में हमला कर दिया था। हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पेट के ऊपरी हिस्से में चाकू लगने से अधिक रक्तस्राव हुआ है। घायल की पत्नी आरती देवी ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि पंकज मौर्या को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

25 किलो चाइना मंझा के साथ युवक गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने मैदागिन के कंपनी गार्डेन के पास से बृहस्पतिवार को 25 किलो चीनी मांझे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आजम निवासी छत्तातले, चौक बताया। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि आजम घूम कर प्रतिबंधित मंझा बेचने का काम करता है। प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। 

मारपीट के मामले में दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज
लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धन निवासी पूर्व प्रधान कृपालु शरण सिंह ने उनसे और बेटी अंजली के साथ मारपीट के मामले में आरोपी लाल बहादुर यादव, नरेंद्र यादव और वीरेंद्र यादव के खिलाफ लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। कृपाल शरण सिंह का आरोप है कि वह घर के बाहर कूड़े की सफाई करवा रहे थे। इसी दौरान आरोपी गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे उन्हें और उनकी बेटी को काफी चोटें आईं। दूसरे पक्ष की ओर से नरेंद्र यादव की तहरीर पर भी लंका थाने में कृपालु शरण सिंह सहित अज्ञात पर मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। 

शव मिला, शिनाख्त में जुटी पुलिस
भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड नवाबगंज में बृहस्पतिवार को एक ठेले पर 62 साल के शख्स का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी। 

मारपीट में शामिल 10 युवक हिरासत में, पांच बाइक जब्त
लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर में बृहस्पतिवार दोपहर बाद दो गुट भिड़ गए। पुलिस ने 10 युवकों को हिरासत में लिया। मौके से युवकों की पांच बाइक जब्त की। जबकि 6 युवक मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बंदरों ने छह लोगों को काटा
चिरईगांव के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार को बंदरों के काटने से छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। प्रधान सोनी सिंह ने बताया कि गांव के कल्लू गुप्ता, वंशिका गुप्ता, इंद्रू देवी, शबनम सिंह, गौरी राजभर अपने दरवाजे पर थे। इसी बीच मकान के ऊपर से गुजर रहे बंदरों ने उन पर हमला बोल दिया। सभी को चिरईगांव पीएचसी पर लाया गया, वहां उन लोगों को एंटी रेबीज की वैक्सीन लगाई गई। पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है। ग्रामीणों ने बताया कि कहीं से पकड़ कर बंदरों को ब्लॉक के पास छोड़ दिया गया है। सही जगह नहीं मिलने से इन दिनों पीएचसी व ब्लॉक कार्यालय के छतों के अलावा अगल बगल के दर्जन भर गांवों में घूमकर छतों पर डेरा डाल दिया है। ग्रामीणों ने दहशत है।

दहेज उत्पीड़न में पति समेत अन्य पर प्राथमिकी
मिर्जामुराद पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम एक विवाहिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीरभानपुर एवं वर्तमान में कल्लीपुर मिर्जामुराद निवासी सिंटू देवी ने बताया कि साल 2023 में वीरभानपुर निवासी सुजीत कुमार उर्फ राहुल से शादी हुई।

शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। ससुराल के लोगों ने उसे मायके छोड़ दिया। समझौते के बाद लौटी तो फिर मारपीट करने लगे। बीते साल मारपीट कर पति ने मायके लाकर छोड़ दिया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मिर्जामुराद में दस घण्टे से बाधित रही बिजली आपूर्ति
मिर्जामुराद इलाके में बुधवार की रात 12 बजे गुल बिजली बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे आई। इस कारण लोगों को मोबाइल चार्जिंग के साथ पानी का संकट भी झेलना पड़ा। बुधवार की रात में बिजली कटने की वजह से गौर, मिर्जामुराद बाजार, बंग्लाचट्टी, बरमपर बस्ती,कोषणा बस्ती व पिछवड़िया आदि बस्ती के लोग परेशान रहे।

लालपुर विद्युत उपकेंद्र के सम्बंधित जेई अखिलेश यादव ने बताया कि तार में फाॅल्ट की वजह से ही बिजली कटी थी। बिजली कर्मी रात में फाल्ट खोजने में लगे रहे। सुबह करीब 10 बजे फाल्ट को सही करवाया गया। सारनाथ के हसनपुर, सिंहपुर, हृदयपुर, दामोदरपुर, पतेरवा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की आवाजाही जारी रही।

रजिस्ट्री कराकर नहीं किया भुगतान, वृद्धा से 13 लाख की ठगी का आरोप
आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया मोहल्ले में एक वृद्ध महिला से मकान की रजिस्ट्री के बाद भुगतान न करने और बाद में मकान पर बैंक लोन लेकर खाली कराने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एडिशनल सीपी अपराध राजेश कुमार सिंह से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। 

कोनिया आदमपुर निवासी 70 साल की श्यामस्थी देवी का आरोप है कि पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उन्होंने अपने पुश्तैनी मकान का सौदा राजन अग्निहोत्री निवासी धोबी घाट से 13 लाख रुपये में किया। 23 मार्च 2021 को तीन चेक दिखाकर मकान की रजिस्ट्री करा ली गई, यह कहकर कि चेक तत्काल कैश हो जाएंगे, लेकिन आज तक उन्हें एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनके साथ धोखाधड़ी कर मकान हड़प लिया गया है। चार नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। एडिशनल सीपी ने संबिधत थाना पुलिस का जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

कैथी फीडर से आज दो घंटे नहीं रहेगी बिजली
बिजली निगम की ओर से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में उपकेंद्रों पर काम करवाया जा रहा है। इसके तहत ग्राम संदहा रानीबाग लाॅन के पास 11 केवी लाइन निर्माण कार्य दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगा। एसडीओ एसबी प्रसाद ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र छाहीं एवं जाल्हूपुर से पोषित गांवों में दो घंटे बिजली नहीं रहेगी।

लखनऊ साई सेंटर के निदेशक ने एनसीओई का किया निरीक्षण
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर लखनऊ के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सिंह बृहस्पवितार दोपहर को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सिगरा स्थित एनसीओई का निरीक्षण कर खिलाड़ियों से बात की। उन्होंने कहा कि यहां खेल की सुविधाएं बढ़ रही हैं। उम्मीद जताई की जल्द ही यहां से ओलंपियन निकलेंगे। उन्होंने विशेष तौर पर निशानेबाजी कक्ष और यहां मौजूद उपकरणों की जानकारी ली। वे यूपी कॉलेज स्थित साई सेंटर गए। यहां एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हॉकी और फुटबॉल के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस मौके पर वाराणसी साई सेंटर प्रभारी सुभांशु द्विवेदी मौजूद रहे। 

पुलिस लाइन में बाहरियों के प्रवेश पर रोक
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने बिना अनुमति बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगंतुकों का पहचान सत्यापन सुनिश्चित करने, विजिटर रजिस्टर को अपडेट रखने को कहा। साथ ही निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने को निर्देश दिया।पुलिस कर्मियों के बैरकों में स्वच्छता, रहन-सहन की स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं की जांच की और नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। 

संपत्ति जब्तीकरण के मामले में आज सुनवाई
कफ सिरप तस्करी से जुड़े बहुचर्चित मामले में अर्जित की गई संपत्तियों के जब्तीकरण को लेकर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। पुलिस ने शुभम के पिता भोला प्रसाद, उसकी मां, बहन और पत्नी के नाम दर्ज करीब 38 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों का विस्तृत ब्योरा कोर्ट में प्रस्तुत किया है।

पुलिस का कहना है कि उक्त सभी संपत्तियां कफ सिरप की अवैध तस्करी से प्राप्त धन से बनाई गई हैं। इसी आधार पर संपत्तियों को अपराध से अर्जित मानते हुए जब्तीकरण के लिए प्रार्थना-पत्र दाखिल किया गया है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को एफटीसी-14 की अदालत में होगी। 

Varanasi News Today Gyanvapi hearing Additional Civil Judge Tulika bandhu missing sisters recovered
वाराणसी विकास प्राधिकरण - फोटो : अमर उजाला

52 बीघे की अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, सात पर प्राथमिकी
वीडीए की ओर से बृहस्पतिवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। सात लोगों के 52 बीघे की अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा के निर्देश पर जोन तीन और पांच की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की और थाने में सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। 

दशाश्वमेध वार्ड के गंगापुर में आलोक रंजन ने 4 बीघे में, विपिन सिंह ने 3 बीघे, कल्लीपुर में 2 बीघे में, शाइन सिटी में 20 बीघे सहित कुल 29 बीघा में की गई अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन और विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 के तहत ध्वस्तीकरण के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 

रामनगर जोन में चौराहा के अवसफ अहमद की ओर से लगभग 5 बीघा में, जिवधीपुर में पप्पू यादव के 10 बीघा में, कटारिया के रजनीश सिंह के 8 बीघा सहित कुल 23 बीघा में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की। वीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि भूमि क्रय से पहले लैंड यूज जांच लें। अपील की कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें। रविंद्र प्रकाश, अशोक त्यागी, अवर अभियंता आदर्श निराला, संजय तिवारी, राजू कुमार मौजूद रहे।

महिला प्रवक्ता का पर्स गायब
राधा किशोरी बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता फिरदौस बानो का पर्स सब्जी के बैग से गायब हो गया। पर्स में 20 हजार रुपये, दो डेबिट कार्ड सहित कई जरूरी कागजात रखे थे। पीड़िता ने रामनगर थाने में तहरीर दी है। प्रवक्ता ने पुलिस को बताया कि किला मार्ग के राधा किशोरी बालिका इंटर कॉलेज में तीन बजे छुट्टी होने के बाद वह सब्जी बाजार गई थीं। सब्जी खरीदते समय बैग के अंदर रखे पर्स से रुपये निकालकर भुगतान किया और पर्स को दोबारा बैग में रख लिया। जब वह रामनगर चौक पहुंचीं तो बैग की जांच करने पर पर्स गायब मिला। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त, 40 कुंतल लहन नष्ट
चौबेपुर के परानापुर कंजड़ बस्ती में पुलिस ने दबिश देकर शराब की भट्ठियां और 40 कुंतल लहन नष्ट किया। हालांकि, आरोपी मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। 

डिलीवरी कंपनी के गोदाम में चोरी
मिर्जामुराद क्षेत्र के भीखीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे से सटे एक डिलीवरी कंपनी के गोदाम में बुधवार देर रात घने कोहरे का फायदा उठाकर नकाबपोश चोरों ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की। गोदाम से 56 हजार रुपये नकद और सीसी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए। चोरी की जानकारी बृहस्पतिवार की सुबह तब हुई जब मकान स्वामी का एक कर्मचारी वहां लाइट बंद करने पहुंचा।

सूचना डिलीवरी कंपनी के टीम लीडर नीलेश शर्मा को दी गई। टीम लीडर ने मिर्जामुराद थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने गोदाम का निरीक्षण कर लिया है। सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। 

किशोर की हत्या का खुलासा न होने पर परिजन पहुंचे थाने
बड़ागांव के दयालपुर बगीचे के पास 25 दिसंबर को किशोर समीर सिंह की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मामले का खुलासा न होने से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार दोपहर बड़ागांव थाना पहुंचकर न्याय की मांग की। डीसीपी आकाश पटेल ने जल्द खुलासे का भरोसा दिया।

इसके बाद परिजन लौट गए। समीर सिंह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी गोली मारकर हत्या के 15 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजन नाराज हैं। मां ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह को मजबूर होंगी। डीसीपी गोमती मृतक की मां और पिता बनारसी सिंह से बातचीत की। दो दिन में खुलासे का आश्वासन दिया। 

दूषित जलापूर्ति सहित अन्य समस्याओं के लिए सपा ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में सपा पार्षद दल ने बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल से मिलकर शहर की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा। एमएलसी ने नगर के अधिकांश वार्डों में हो रही दूषित जल आपूर्ति पर गहरी चिंता जताई। कहा कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर और प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। 

कहा कि गलियों में लगी अधिकांश एलईडी लाइटें पीली या बंद हैं। इससे दुर्घटना और असुरक्षा बनी हुई है। उन्होंने तत्काल खराब लाइटों को बदलकर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। लोहता में सीवर जाम व जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष हारुन अंसारी ने नगर आयुक्त को विस्तार से बताया। शमीम नोमानी ने पत्र सौंप निस्तारण की मांग की। 

सदन के उप नेता गोविंद पटेल और पार्षद संदीप यादव ने अवर अभियंताओं के बार-बार हो रहे स्थानांतरण पर आपत्ति जताई। कहा कि जब तक कोई अभियंता क्षेत्र की समस्याओं को समझ पाता है, तब तक उसका स्थानांतरण कर दिया जाता है। विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पार्षद अविनाश यादव विक्की ने खराब गुणवत्ता के कारण क्षतिग्रस्त पत्थरों के पुनर्निर्माण को लेकर शिकायती पत्र नगर आयुक्त को सौंपा।

दालमंडी में दूसरे दिन भी चला हथौड़ा
दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत बृहस्पतिवार को हथौड़ा चलाया गया। रास्ता रोककर भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई। जिस भवन को एक दिन पहले तोड़ा गया था, उसी में आगे की कार्रवाई हुई। दालमंडी में हथौड़ा चलाने से पहले भवन स्वामियों और दुकानदारों को चेतावनी जारी कर उसे खाली करने के निर्देश दिए गए थे। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि क्षेत्र में यातायात की सुगमता और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। जहां संभव है, वहां भवन स्वामियों को स्वयं ध्वस्तीकरण का अवसर भी दिया जा रहा है।

चेंबर निर्माण के नाम पर पैसे मांगने का लगाया आरोप
सीर गोवर्धनपुर के वार्ड 23 के दलित बस्तियों में सीवर/चेंबर निर्माण किया जा रहा है। बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने निर्माण के नाम पर वसूली का आरोप लगाया गया। कहा कि चेंबर बनवाने के लिए ईंट, जोड़ाई के लिए बालू, सीमेंट खुद लाने को कहा जा रहा है। नगर आयुक्त से मांग की कि तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाए। साथ ही वार्ड में बिजली के जर्जर खंभे बदलवाने की मांग की। 

रेकी कर मंदिरों और बंद मकानों में चोरी करने वाला गिरफ्तार
मंदिरों और बंद मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले आरोपी बलराम मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा निवासी नियार चोलापुर को मंडुवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने किया। डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने थाना क्षेत्र में चार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह छह बजे नाथूपुर क्रॉसिंग गेट के पास से अभियुक्त बलराम मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा को पकड़ा गया, आरोपी की शिनाख्त सीसी कैमरे की फुटेज से कर ली गई थी। तलाशी में उसके पास से 24 मंदिर के घंटे, एक चेन, गला हुआ सफेद धातु, लोहे का कटर, 1580 रुपये और एक स्कूटी मिली। आरोपी ने बताया कि उसने मंदिरों से घंटे चोरी करने और बीएलडब्ल्यू के बंद मकान के अलावा भुल्लनपुर, और कंदवा में भी चोरी की है। चोरी करने से पहले इन इलाकों में घूमकर मंदिरों व बंद मकानों की रेकी करता था।

संपत्ति जब्तीकरण के मामले में आज सुनवाई
कफ सिरप तस्करी से जुड़े बहुचर्चित मामले में अर्जित की गई संपत्तियों के जब्तीकरण को लेकर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। पुलिस ने शुभम के पिता भोला प्रसाद, उसकी मां, बहन और पत्नी के नाम दर्ज करीब 38 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों का विस्तृत ब्योरा कोर्ट में प्रस्तुत किया है। पुलिस का कहना है कि उक्त सभी संपत्तियां कफ सिरप की अवैध तस्करी से प्राप्त धन से बनाई गई हैं। इसी आधार पर संपत्तियों को अपराध से अर्जित मानते हुए जब्तीकरण के लिए प्रार्थना-पत्र दाखिल किया गया है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को एफटीसी-14 की अदालत में होगी।

युवा कांग्रेस ने शुरू किया मनरेगा बचाओ संग्राम, यूथ जोड़ो अभियान
महानगर युवा कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को मनरेगा बचाओ संग्राम और यूथ जोड़ो अभियान शुरू किया। काशी के सभी वार्डों में अभियान चलाकर युवाओं को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया जाएगा। बृहस्पतिवार को मैदागिन कार्यालय में महानगर अध्यक्ष ने पोस्टर का लोकार्पण कर दोनों अभियानों की औपचारिक शुरुआत की। राघवेंद्र चौबे ने कहा कि मनरेगा सिर्फ योजना नहीं बल्कि करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान और ग्रामीण परिवारों की रोजी-रोटी का मजबूत आधार है। 

केंद्र सरकार जानबूझकर बजट में कटौती, भुगतान में देरी और तकनीकी अड़चनों से मनरेगा को कमजोर करने का काम कर रही है, जिससे सबसे अधिक नुकसान गरीब तबके को हो रहा है। युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष चंचल शर्मा ने कहा कि युवाओं से सीधा संवाद कर उन्हें कांग्रेस की नीतियों, संविधान की रक्षा, रोजगार, शिक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दों से जोड़ा जाएगा। इस दौरान प्रदेश महासचिव ओम शुक्ला, अनुपम राय, रोहित दुबे,धीरज सोनकर, सिद्धार्थ केशरी, अरुणेश सिंह उपस्थित रहे।

एचआईएल में बंगाल टाइगर से खेल रहीं काशी की पूर्णिमा
हरहुआ के चक्का गांव निवासी पूर्णिमा यादव ओड़िशा में खेली जा रही भारतीय हॉकी लीग में बंगाल टाइगर टीम से बतौर फॉर्वर्ड खेल रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के हॉकी खिलाड़ी सतीश नारायण सिंह ने बताया कि उन्हें भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के साथ ऑस्ट्रेलियन हॉकी लीग खेलने का फायदा मिला। 

पूर्णिमा ने खेल जीवन की शुरुआत क्रिकेट से की थी और नौ साल की उम्र तक खेलीं। इसके बाद उन्होंने विवेक सिंह एकेडमी में हॉकी प्रशिक्षण लेना शुरू किया। उनकी रुचि देखकर मां अमरावती ने बैंक से 1.25 लाख रुपये का लोन लेकर पूर्णिमा के लिए हॉकी किट खरीदी और उन्हें गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए भेजा। इसके बाद पूर्णिमा ने राष्ट्रीय जूनियर टीम तक का अपना सफर तय किया।

बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे कवि चपाचप बनारसी
सामाजिक व साहित्यिक संस्था रसवर्षा संस्थान की ओर से हास्य कवि स्व. डॉ. अजीत श्रीवास्तव ''''चपाचप बनारसी'''' की जयंती पर काव्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि कवि चपाचप बनारसी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंशी प्रेम चंद्र संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डॉ. वीरेंद्र मिश्रा ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। 

काव्यगोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार व पूर्व जिला जज डॉ. चंद्रभाल सुकुमार ने किया। अतिथियों का स्वागत रसवर्षा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. चकाचौंध ज्ञानपुरी ने किया। इस अवसर पर काव्य संगोष्ठी में प्रो. इशरत जहां, ऋतु दीक्षित, भुलक्कड़ बनारसी, विंध्याचल पांडेय 'सगुन', नूतन सिंह, गिरीश पांडेय ने अपनी रचनाएं सुनाई। संचालन गीतकार गोपाल केशरी तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश मिश्रा ने किया।

काशी विद्यापीठ में 15 फरवरी से होंगी पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 से 30 जनवरी तक होंगी। विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग की ओर से समय-सारिणी जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि एमए समाजशास्त्र की सेमेस्टर परीक्षाएं 16 से 27, पत्रकारिता एवं जनसंचार की 16 से 29 जनवरी तक, एमए हिंदी की 17 से 27 जनवरी तक परीक्षाएं होंगी। एमए इतिहास एवं एमए इतिहास (आर्कियोलॉजी) की परीक्षाएं 19 से 29 जनवरी तक और एमए दर्शनशास्त्र व एमए योग की परीक्षाएं 22 से 30 जनवरी तक होंगी। विस्तृत जानकारी वेबसाइट से ली जा सकती है।

आज से 362 केंद्रों पर शुरू होगी शास्त्री-आचार्य की सेमेस्टर परीक्षाएं
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में शास्त्री व आचार्य की सेमेस्टर परीक्षाएं नौ जनवरी से शुरू होंगी। देश के 362 केंद्रों पर लगभग 35 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार के अनुसार नौ जनवरी से 20 जनवरी तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित प्रदेश के जिलों के संबद्ध संस्कृत महाविद्यालयों में केंद्र बनाए गए हैं। बृहस्पतिवार की शाम तक संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य डेस्क स्लिप, प्रवेश पत्र और अटेंडेंस स्लिप को पोर्टल से अपलोड करने के लिए परेशान रहे। वेबसाइट पर दबाव होने के कारण डाउनलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

भक्तों ने आरती के बाद बाबा विश्वनाथ को लगाया मलइयो का भोग
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बृहस्पतिवार को मध्यान्ह भोग आरती के बाद बाबा विश्वनाथ को 31 किलोग्राम मलइयो का भोग लगाया गया। इसे शरद् ऋतु में प्रिय गौ-दुग्ध से निर्मित, केसर और विविध मेवा से तैयार किया गया था। बाबा को मलइयो चढ़ाकर भक्तों ने समाज और सनातन के कल्याण की कामना की। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी मध्यान भोग आरती के उपरांत श्रद्धा-भक्ति सहित भगवान विश्वनाथ जी को समर्पित की गई। 

हर वर्ष की तरह भोग आरती के बाद श्रद्धा-भक्ति सहित भगवान विश्वनाथ जी को समर्पित की गई। इस दौरान मंदिर परिसर वहां मौजूद सैकड़ों भक्तों के जयघोष से गूंज उठा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर मलइयो का भोग लगाया गया। इस दौरान पुजारियों ने लोककल्याण, राष्ट्रमंगल और सनातन धर्म-संस्कृति के चिरस्थायी संरक्षण का संकल्प लिया। शीत-ऋतु में भगवान विश्वनाथ शुद्ध गौ-दुग्ध से निर्मित वस्तुएं, केसर और श्रेष्ठ मेवा बेहद प्रिय है।

नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप में फिर कटी बिजली, छा गया अंधेरा
सिगरा स्टेडियम में चल रही नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप में बुधवार को बिजली की आवाजाही के बाद बृहस्पतिवार को भी बिजली कटने से यहां अंधेरा छा गया। सिगरा स्टेडियम में 4 से 11 जनवरी तक नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप चल रही है। इसमें देश भर से 31 राज्यों की टीम खेलने आई है। दो दिन से यहां बिजली कटने से खेल को रोकना पड़ रहा है। बुधवार को दोपहर में तीन से चार बिजली आती जाती रही। 

बृहस्पतिवार को भी यहां शाम 4 बजे बिजली उस समय कट गई, जिस समय मैच चल रहा था। हालांकि 10 मिनट में बिजली आ गई। इस बारे में बिजली निगम के मुख्य अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि निगम की ओर से किसी तरह का फाॅल्ट नहीं हुआ। यह स्टेडियम के अंदर जो बिजली आपूर्ति का सिस्टम है, उसमें समस्या की वजह से बिजली की समस्या आ रही है।

आईजीआरएस रैंकिंग में वाराणसी पुलिस प्रदेश में अव्वल
आईजीआरएस में दिसंबर की जारी रैंकिंग में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने प्रदेश में पहला स्थान मिला। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि पोर्टल पर दर्ज जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील निस्तारण स्पष्ट निर्देश दिया गया है। शिकायत पर संबंधित अधिकारी की ओर से शिकायतकर्ता से सीधे संपर्क की व्यवस्था की गई। साथ ही, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 25 उप निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इसका असर यह हुआ कि दिसंबर की रैंकिंग में वाराणसी पुलिस को प्रदेश में पहला स्थान मिला।

कालाष्टमी 10 जनवरी को, पूजे जाएंगे अष्टभैरव
कालाष्टमी पर 10 जनवरी को काशी के अष्टभैरव पूजे जाएंगे। काशी के आठ भैरव मंदिरों में नेमी भक्त दर्शन-पूजन के साथ ही विविध अनुष्ठान करेंगे। कई भक्त व्रत रखकर बाबा भैरव की पंचोपचार, दशोपचार और षोडशोपचार विधि से पूजन करेंगे। बाबा का शृंगार करके उनको धूप-दीप, नैवेद्य, ऋतुपुष्प, ऋतुफल अर्पित करके उड़द की दाल से बने वड़े, इमरती एवं अन्य भोग लगाएंगे। 

ज्योतिषविद विमल जैन के अनुसार माघ माह की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि 10 जनवरी सुबह 8:25 बजे से 11 जनवरी सुबह 10:21 बजे तक रहेगी। इस दिन शिवस्वरूप भैरव जी की पूजा-अर्चना व व्रत अत्यंत फलदायी माना गया है। भैरव की महिमा में श्रीभैरव चालीसा, श्रीभैरव स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी रहता है।

सुबह ए बनारस के मंच पर दिव्यांका ने छेड़ा राग विभास
सुबह-ए-बनारस में दिव्यांका कुशाग्र का गायन हुआ। गायन का आरंभ राग विभास में विलंबित एकताल में निबद्ध बंदिश आज सकारे आए द्वारे...से किया। इसके बाद द्रुत तीनताल में निबद्ध बंदिश भज मनवा हरि को नाम... सुनाकर आनंदित किया। गायन का समापन भजन चलो मन गंगा जमुना तीर... से हुआ। तबला संगति किसलय कुमार व संवादिनी पर सौरभ कश्यप ने संगत की। कलाकार को प्रमाणपत्र डॉ. रत्नेश वर्मा और संचालन डॉ. प्रीतेश आचार्य ने किया।

विद्यापीठ में 11 तक भर सकेंगे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य परिसर, गंगापुर और एनटीपीसी परिसर में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि बताया कि पहले अंतिम तिथि सात जनवरी थी लेकिन कुलपति के आदेश के बाद अब विद्यार्थी 11 जनवरी तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

जिले के 404 विद्यालयों में आज से प्री बोर्ड परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी। इसके पूर्व विद्यार्थियों की तैयारी जांचने के लिए शुक्रवार से प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी। इंटरमीडिएट में 44218 तो वहीं हाईस्कूल में 46074 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिले के सभी 404 विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षाएं 21 जनवरी तक चलेंगी। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 90292 छात्र हैं। सभी छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा के पेपर बोर्ड में आने वाले पेपर के आधार पर ही तैयार किए गए हैं। परीक्षा दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक परीक्षाएं होंगी।

बीएचयू में विरोध के 8 महीने बाद छात्र को मिलेगा पीएचडी में दाखिला
बीएचयू ने विरोध के आठ महीने बाद एक छात्र को दाखिला देने का फैसला कर लिया है। पिछले सत्र में अर्चिता सिंह बनाम भास्करादित्य त्रिपाठी मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का ये फैसला आया है। छात्र भास्करादित्य त्रिपाठी को फीस जमा करने की लिंक भी मेल की गई है। यूजीसी की कमेटी की जांच के बाद ये फैसला लिया गया।

इस दौरान कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई।भास्करादित्य त्रिपाठी का जल्दी से नामांकन करने के आदेश दिए गए हैं जिस पर परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से ये फैसला लिया गया। इस दौरान पीड़ित छात्र भास्कर ने मांग की है कि जिम्मेदार प्रोफेसरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

बीएचयू के प्रोफेसर ने पेरिस में उकेरा शास्त्रीय नृत्यों का भित्ति चित्र
बीएचयू के भित्ति चित्रकार और दृश्य कला संकाय के शिक्षक प्रो. सुरेश के. नायर ने पेरिस में भारतीय दूतावास, स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र (एसवीसीसी) में एक भव्य भित्ति चित्र तैयार किया। 10.5 फीट × 33.8 फीट के विशाल आकार में निर्मित यह भित्ति चित्र सिर्फ 10 दिनों में पूरा किया गया। प्रो. नायर ने बताया कि यह भित्ति चित्र वर्तमान में पेरिस में स्थापित सबसे बड़ा भारतीय चित्रकर्म माना जा रहा है, जो भारतीय कला के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। 

यह भित्ति चित्र भारत की समृद्ध दृश्य और कला परंपराओं को सजीव रूप में प्रस्तुत करता है। इसमें कथकली, मणिपुरी नृत्य, कथक, थेय्यम, भरतनाट्यम और छाया कठपुतली कला जैसी शास्त्रीय और लोक कला विधाओं का सुंदर समन्वय किया गया। इस भित्ति चित्र की फ्रांस में भारत के राजदूत संजीव सिंगला और आईसीसीआर की महानिदेशक के. नंदिनी सिंगला ने प्रशंसा की।

लालचंद चौबे अध्यक्ष, अजय श्रीवास्तव महामंत्री चुने गए
कमिश्नरी बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर लालचंद चौबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविशंकर त्रिपाठी को 35 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। लालचंद को 61 मत जबकि रविशंकर को 26 मत मिले। कृष्णचंद मौर्य को 10 मत पर संतोष करना पड़ा। महामंत्री पद पर अजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रमोद कुमार जायसवाल को 25 मतों से हराया। अजय कुमार श्रीवास्तव को 61 और प्रमोद कुमार जायसवाल को 36 मत मिले। 

मुख्य चुनाव अधिकारी तारकेश्वर लाल श्रीवास्तव ने परिणामों की घोषणा की। चुनाव में अन्य सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पीयूष कुमार उपाध्याय, संयुक्त मंत्री पद पर प्रशांत सिंह और पुस्तकालय मंत्री पद पर सुनील कुमार शुक्ल निर्वाचित हुए। इसके अलावा प्रबंध समिति के पांच सदस्य कैलाश नारायण मिश्र, जगतनारायण मिश्र, नीरज श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव और संतोष कुमार मिश्र निर्विरोध चुने गए।

आईआईटी बीएचयू में डॉ. अशोक बने फैकल्टी फोरम के अध्यक्ष
आईआईटी बीएचयू में बृहस्पतिवार को हुए फैकल्टी फोरम चुनाव 2026 में डॉ. अशोक कुमार मंडल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। इस पद पर फार्मास्युटिकल अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग से डॉ. रुचि चावला से उनका मुकाबला था। फोरम में विजयी पदाधिकारियों की घोषणा चुनाव अधिकारी प्रोफेसर राकेश कुमार मिश्रा एवं डॉ. बिद्युत कुमार पात्रा ने की। 

अध्यक्ष पद पर कुल 308 वोट पड़े, इसमें डॉ. अशोक कुमार मंडल को 197 मत मिलने। कार्यकारिणी समिति में डॉ. भारद्वाज पंडित, डॉ. लक्षय, डॉ. ज्ञान प्रकाश मोदी, डॉ. प्रमोद सोनी एवं डॉ. नवीन यल्ला को को सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने सभी सदस्यों को बधाई दी है।

ठंड में कोई भी व्यक्ति बाहर न सोए, रात्रि भ्रमण करें अधिकारी: एके शर्मा
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भीमनगर सिकरौल स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि कड़ाके की ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ न दिखे। इसके लिए अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण और निरीक्षण सुनिश्चित करें, ताकि जरूरतमंदों को तत्काल रैन बसेरों तक पहुंचाया जा सके।

इस दौरान नगर विकास मंत्री ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से कुशलक्षेम पूछा। उपलब्ध व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप रैन बसेरों में ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। इस अवसर पर नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने जानकारी दी कि भीम नगर सिकरौल स्थित इस रैन बसेरे में लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाई-फाई, सीसी कैमरों की व्यवस्था की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed