{"_id":"68c9a30546e1cf17950b1ab5","slug":"varanasi-road-accident-12-people-including-an-innocent-child-injured-when-bus-hit-bike-and-fell-into-ditch-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Accident: बाइक सवार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में गिरी बस, मासूम समेत 12 लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Accident: बाइक सवार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में गिरी बस, मासूम समेत 12 लोग घायल
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
सार
वाराणसी जिले के पनिहरी दनियालपुर के सामने सड़क हादसा हुआ। यहां बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बस गड्ढे में गिर गई। हादसा में मासूम समेत 12 लोग घायल हो गए हैं।

सड़क हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहरी दनियालपुर के सामने मंगलवार की दोपहर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए निजी बस सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। विपरीत दिशा से चल रही बस की टक्कर से बाइक सवार मासूम अभय भाई-बहन समेत 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक भाग निकला। चौबेपुर पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है।

Trending Videos
कादीपुर रेलवे क्राॅसिंग पर निर्माणाधीन ब्रिज के चलते चौबेपुर-बाबतपुर मार्ग पर अवागमन बंद होने के कारण बाबतपुर मार्ग पर चौबेपुर से पनिहरी होते हुए बीकापुर के रास्ते पर वाहनों की आवाजाही हो रही है। निजी बसें उल्टी दिशा में वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर आवागमन करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौबेपुर के चुकहां निवासी विकास राजभर (25) दोपहर में कपसेठी से अपनी बहन साधना (27) और भांजे अभय (5) को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। पनिहरी दनियालपुर के पास अचानक से विपरीत दिशा से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी। मामा, भांजा और बहन सड़क पर गिर गए। वहीं, बस सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
बस में सवार मोहांव निवासी राधेश्याम (35), संगीता देवी (37) निवासी चोलापुर, मोहम्मद सफी (56) निवासी दानगंज, रेशमा (32) निवासी जमुनीपुर, देवकुमार गुरवट समेत 12 लोगों को हल्की चोटें आईं। सभी काे अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद छोड़ा गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। मासूम को बेहतर उपचार के लिए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। बस चालक और परिचालक की खोजबीन कराई जा रही है।