UP: छह महीने में पांचवी बार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में बनारस अव्वल, एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ
Varanasi News: लखनऊ में वाराणसी की मिशन टीम को सम्मानित किया गया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महिला सशक्तीकरण को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ाने की अपील की है। कहा कि स्वयं सहायता समूह से तीन करोड़ महिलाओं को जोड़ना है।
विस्तार
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में 6 महीने में 5वीं बार बनारस को प्रथम स्थान मिला। इस उपलब्धि के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी की टीम को सम्मान पत्र दिया। जिले की ओर से यह सम्मान डीसी एनआरएलएम पवन कुमार सिंह और उनकी टीम ने प्राप्त किया।
लखनऊ स्थित विश्वेश्वरैया भवन (लोक निर्माण विभाग) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत शनिवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम उपस्थित रहीं। इस दौरान वाराणसी को मिशन के तहत प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए वन जीपी वन बीसी सखी (एक ग्राम पंचायत, एक बीसी सखी) कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा की। इस दौरान यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
कार्यशाला में खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव बी.एल. मीणा, ग्राम्य विकास के प्रमुख सचिव सौरव बाबू, आयुक्त ग्राम्य विकास जी.एस. प्रियदर्शी और मिशन निदेशक दीपा रंजन मौजूद रहे। वाराणसी की ओर से जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह और विक्रम सिंह भी कार्यशाला में शामिल हुए।
तीन करोड़ महिलाएं समूहों से जुड़ेंगी महिलाएं
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महिला सशक्तीकरण का बड़ा रोडमैप पेश किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ना और उनमें से कम से कम एक करोड़ महिलाओं को लखपति महिला की श्रेणी में लाना है। महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना सरकार की प्राथमिकता है।
