सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Vasant Panchami goddess of learning worshipped message given to love books instead of mobile phones

वसंत पंचमी: काशी में विद्या की देवी की आराधना, मोबाइल के बजाय किताबों से प्रेम करने का दिया संदेश; हुआ पूजन

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 24 Jan 2026 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी में मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। सरस्वती पूजन के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश दिया गया। 

Vasant Panchami goddess of learning worshipped message given to love books instead of mobile phones
मां सरस्वती की पूजा करते लोग। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Saraswati Puja: वसंत पंचमी पर देवाधिदेव महादेव की नगरी में विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना हुई। गली-मोहल्लों में सजे पूजा पंडालों से लेकर विश्वनाथ धाम में मां सरस्वती पूजी गईं। मठों, मंदिरों और शिक्षण संस्थानों में सविधि पूजा हुई। विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मां का चरण वंदन किया। चेतगंज में बैठाई गई 52 फीट की मूर्ति लोगों के आकर्षक का केंद्र रही।

Trending Videos


अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर में नव ज्योति स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल में पूजा हुई। रामापुरा नई बस्ती में महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप देतीं मां सरस्वती ने दर्शन दिए। भदैनी में बच्चों को पुस्तक देतीं, सोनिया गुजराती गली में मोबाइल चलाते बच्चों के पीछे चिंतित मुद्रा में मां दिख रही थीं। एआई पर आधारित बनी प्रतिमाएं भी आकर्षक रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर, काशी विद्यापीठ में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय परिवार के साथ मां सरस्वती की पूजा कर विश्वविद्यालय और देश के कल्याण की कामना की। 

वसंत पंचमी पर विश्वनाथ मंदिर में हुई मां सरस्वती की आराधना
वाराणसी। वसंत पंचमी पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित मां सरस्वती की विधि-विधान से आराधना की गई। मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदिर के डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कराया। विद्या और संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती से विद्या, विवेक, वाणी और कला की समृद्धि की कामना की गई। वसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहा। 

मार्कंडेय धाम में उमड़े भक्त 
शहर के बाहर मार्कंडेय महादेव घाट, ढकवां के गौरीशंकर महादेव घाट, माधोपुर घाट और वरुणा तट पर रामेश्वर घाट पर स्नान के लिए भीड़ रही। ग्रामीण इलाकों के लोगों ने स्नान कर शिवालयों में दर्शन-पूजन किया। मार्कंडेय महादेव धाम में दर्शन के लिए पूर्वांचल भर से श्रद्धालु पहुंचे थे। शूलटंकेश्वर महादेव, रामेश्वर महादेव मंदिर, गौरीशंकर महादेव में दर्शन किए।

ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडालों में मां पूजीं गईं वीणावादनी
वाराणसी। चिरईगांव, हरहुआ, चौबेपुर, पिंडरा, आराजीलाइन, राजातालाब, सेवापुरी, बड़ागांव आदि इलाकों में मां सरस्वती की पूजा हुई। बलुआबीर स्पोर्टिंग क्लब के सरस्वती पूजा पंडाल में लोगों ने मां सरस्वती की आराधना की। शृंगार में संतोष साहू, विद्याशंकर मौर्य, मनीष गुप्ता, संदीप सिंह, ऋतुराज सिंह, गोपाल यादव रहे। चंदुआ हबीबपुरा में वंदनी यंग बाॅयज क्लब के पूजा पंडाल में भी पूजन-अर्चन हुआ। पूजन क्लब के अध्यक्ष आशीष केशरी, शेखर, रितेश, कुंवर, अशोक आदि रहे। तेलियाना स्थित प्राचीन श्री सेवाती डीह बाबा का वार्षिक शृंगार हुआ। श्री कपाल भैरव मानस मंडल के वार्षिकोत्सव पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुआ। 

मां वाग्देवी की आराधना से गूंजा संस्कृत विश्वविद्यालय
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वाग्देवी मंदिर परिसर एवं शिक्षा शास्त्र विभाग में शुक्रवार को वसंत पंचमी मनाई गई। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने मां वाग्देवी की आराधना कर विश्वविद्यालय की उन्नति एवं राष्ट्र अभ्युदय की कामना की। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान, विद्या और कलाओं की अधिष्ठात्री हैं। उनकी उपासना से जीवन में नवचेतना का संचार होता है।

कार्यक्रम के दौरान संगीत विभाग की ओर से डाॅ. श्रुति सारस्वत उपाध्याय एवं विद्यार्थियों ने श्लोक, भजन और कीर्तन की प्रस्तुत दी। इस अवसर पर प्रो. रामपूजन पांडेय, प्रो. हेतराम कच्छवाह, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, डा. विशाखा शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार आदि माैजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed