{"_id":"68c984351174abe95701088e","slug":"vindhyachal-dham-devotees-will-get-aarti-darshan-of-maa-vindhyavasini-in-mirzapur-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vindhyachal: श्रद्धालुओं को मिलेंगे मां विंध्यवासिनी के आरती दर्शन, प्रमुख मार्गों पर लगेंगे तीन प्रोजेक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vindhyachal: श्रद्धालुओं को मिलेंगे मां विंध्यवासिनी के आरती दर्शन, प्रमुख मार्गों पर लगेंगे तीन प्रोजेक्टर
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Mirzapur News: नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचते हैं। मंदिर जाने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगती है। घंटों खड़े रहते हैं। इसे देखते हुए ही सुबह की मंगला आरती के साथ ही दोपहर, शाम और रात की आरती के प्रसारण का निर्णय लिया गया।

विंध्याचल माता मंदिर, मिर्जापुर
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
मां विंध्यवासिनी के श्रद्धालुओं के लिए इस बार शारदीय नवरात्र और खास रहेगा। कतार में खड़े होने वाले श्रद्धालुओं को मंगला सहित अन्य आरतियों के दर्शन हो सकेंगे। विंध्य तीर्थ विकास परिषद ने मंदिर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर प्रोजेक्टर लगाने का फैसला किया है। इसके जरिये मां विंध्यवासिनी की आरती का प्रसारण किया जाएगा।

नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी दरबार पहुंचते हैं। मंदिर जाने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगती है। घंटों खड़े रहते हैं। इसे देखते हुए ही सुबह की मंगला आरती के साथ ही दोपहर, शाम और रात की आरती के प्रसारण का निर्णय लिया गया। पंडा समाज के माध्यम से आरती का वीडियो प्राप्त कर प्रोजेक्टर पर चलाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह विंध्य काॅरिडोर में अमूल देगा अर्पित प्रसाद
काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह विंध्य काॅरिडोर में भी अमूल अपना स्टाल खोलने जा रहा है जहां मां विंध्यवासिनी के चरणों में अर्पित प्रसाद मिल सकेगा। कंपनी के अन्य उत्पाद भी मिल सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हरी झंडी मिल गई है। नवरात्र से अमूल यह स्टाल शुरू करने जा रहा है।
मंदिर के परिक्रमा पथ पर अमूल का स्टाल खुलेगा। अर्पित प्रसाद की बिक्री से मिले राजस्व में से चार प्रतिशत विंध्य विकास परिषद/विंध्य तीर्थ विकास परिषद को मिलेगा। अमूल के अन्य उत्पाद से तीन प्रतिशत का राजस्व मिलेगा।
अधिकारी बोले
देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को मां विंध्यवासिनी की आरती के दर्शन हो सकेंगे। प्रतिदिन की आरती का प्रसारण किया जाएगा। सीएसआर से प्रमुख मार्गाें पर तीन प्रोजेक्टर लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नवरात्र से ही अमूल का स्टाल लगाया जाएगा। - विनीत उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट
मंदिर के परिक्रमा पथ पर अमूल का स्टाल खुलेगा। अर्पित प्रसाद की बिक्री से मिले राजस्व में से चार प्रतिशत विंध्य विकास परिषद/विंध्य तीर्थ विकास परिषद को मिलेगा। अमूल के अन्य उत्पाद से तीन प्रतिशत का राजस्व मिलेगा।
अधिकारी बोले
देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को मां विंध्यवासिनी की आरती के दर्शन हो सकेंगे। प्रतिदिन की आरती का प्रसारण किया जाएगा। सीएसआर से प्रमुख मार्गाें पर तीन प्रोजेक्टर लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नवरात्र से ही अमूल का स्टाल लगाया जाएगा। - विनीत उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट