{"_id":"67b93a34c9fc994f3502cb07","slug":"weather-update-in-varanasi-two-year-record-broken-of-temperature-people-sweating-in-sun-2025-02-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather Update : वाराणसी में गर्मी का टूटा दो साल का रिकॉर्ड, 33 डिग्री पहुंचा पारा; धूप में छूट रहे पसीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update : वाराणसी में गर्मी का टूटा दो साल का रिकॉर्ड, 33 डिग्री पहुंचा पारा; धूप में छूट रहे पसीने
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sat, 22 Feb 2025 08:15 AM IST
विज्ञापन
सार
महाशिवरात्रि से पहले ही गर्मी का सितम शुरू हो गया है। लोग अभी से धूप में जाने से बच रहे हैं। घरों और कार्यालयों में पंखे चलने लगे हैं। कभी-कभार एसी की भी जरूरत महसूस हो रही है।

Varanasi Weather News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Varanasi Weather Today : बनारस शुक्रवार को भी यूपी का सबसे गर्म शहर बन गया। शहर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। पिछले दो साल में फरवरी में इतना तापमान रिकॉर्ड नहीं किया गया।

Trending Videos
फरवरी 2023 में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, इसी सीजन में पांच दिन पहले तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक गया था। शुक्रवार को शहर का अधिकतम पारा सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा 16.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हवा में नमी 57 फीसदी रही। हवा 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवस्तव ने बताया कि मौसम सूखा हो गया है। तीन दिन बाद उत्तर पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ने से तापमान में गिरावट हो सकती है।