Weather Update: वाराणसी में धूप-छांव का खेल जारी, उमस बरकरार, जानिये अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
वाराणसी में सोमवार सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही से धूप-छांव का खेल जारी है। इससे गर्मी तो ज्यादा नहीं है लेकिन उमस बरकरार है। इधर, गंगा के जलस्तर में अब धीरे-धीरे गिरावट हो रही है।

विस्तार
जुलाई के अंतिम दिन वाराणसी में बादलों की आवाजाही से धूप-छांव का खेल जारी है। इससे गर्मी तो ज्यादा नहीं है लेकिन उमस बरकरार है। रविवार अलसुबह हुई बारिश के बाद गर्मी से तो राहत मिली ही बादलों की आवाजाही जारी रहने के कारण धूप का ज्यादा असर नहीं रहा। बीत दिन अधिकतम तापमान 35.6 और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा था।

अगले दो से तीन दिन तक बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं। पिछले कई दिनों से जिले में बारिश नहीं हो रही थी लेकिन, शनिवार से ही मानूसन के सक्रिय होने का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि दो अगस्त तक अच्छी बारिश के आसार हैं। तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: बिजली कटौती से बेहाल व्यापारी बीमार बेटी के साथ आधी रात धरने पर बैठा, अफसरों के छूटे पसीने
गंगा के जलस्तर में अब धीरे-धीरे गिरावट
गंगा के जलस्तर में अब धीरे-धीरे गिरावट हो रही है। देर रात तक जलस्तर में गिरावट के बाद फिर से गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया। केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गंगा का जलस्तर 64.68 मीटर दर्ज किया गया। रविवार की सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 64.75 मीटर दर्ज किया गया।
10 बजे से गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गिरावट शुरू हुई और शाम को सात बजे तक जलस्तर 64.68 मीटर पहुंच गया था। इसके बाद जलस्तर स्थिर हो गया।