Varanasi News: शादी के सात महीने बाद युवक की मौत, चार दिन पहले ससुराल से आया था घर; जहर देने का आरोप
Varanasi Crime: युवक की माैत की जानकारी मिलने के बाद मिर्जामुराद थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
विस्तार
Varanasi News: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भेड़हा गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव उसके ही कमरे में संदिग्ध अवस्था में बिस्तर पर मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रदूम कुमार (25) पुत्र श्यामलाल के रूप में हुई है। युवक का शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा मिला।
परिजनों के अनुसार, प्रदूम कुमार बुधवार की देर रात चार दिन बाद ससुराल से वापस लौटा था। गुरुवार सुबह जब उसके पिता श्यामलाल ने कमरे का दरवाजा खोला तो बेटे को मृत अवस्था में देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
परिजनों में मचा कोहराम
मृतक की शादी मई 2025 में औराई थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव (जनपद भदोही) में हुई थी। परिजनों का आरोप है कि प्रदूम कुमार का अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के बीच विवाद चल रहा था। करीब एक माह पूर्व उसकी पत्नी मायके चली गई थी। चार दिन पहले प्रदूम अपने ससुराल विदाई के बहाने शादी में मिले गहने व बाइक लेने गया था। बुधवार की रात वह वहां से लौटकर सीधे अपने कमरे में चला गया था।
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों ने प्रदूम को जहर खिलाया, जिससे उसकी मौत हुई। उनका कहना है कि वह पिछले चार दिनों से ससुराल में ही रहा। सूचना मिलने पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच-पड़ताल कराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह चार भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था। इस दुखद घटना से मां केवला देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के आधार पर पुलिस जॉच में जुटी हुई है।
