Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Anant Singh: 'I will contest the elections from Nitish's party JDU', Anant Singh invited the public to come fo
{"_id":"68eb6a2d01a2e46e690170b3","slug":"anant-singh-i-will-contest-the-elections-from-nitish-s-party-jdu-anant-singh-invited-the-public-to-come-fo-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Anant Singh: 'नीतीश की पार्टी JDU से चुनाव लड़ूंगा', अनंत सिंह ने जनता को नॉमिनेशन में आने का दिया न्योता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anant Singh: 'नीतीश की पार्टी JDU से चुनाव लड़ूंगा', अनंत सिंह ने जनता को नॉमिनेशन में आने का दिया न्योता
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Sun, 12 Oct 2025 02:13 PM IST
बाहुबली अनंत कुमार सिंह मोकामा की गलियों में जनता के बीच जा रहे हैं। वोट मांग रहे हैं। साथ ही जदयू के टिकट से 14 अक्तूबर को नामांकन में लोगों को आने का निमंत्रण भी बांट रहे हैं। लोग भी जगह-जगह उनका स्वागत कर रहे हैं और पूरा इलाका चुनाव मय हो चुका है। जनता दल यूनाईटेड ने अपने उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन, मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह ने खुद को जदयू का उम्मीदवार बता दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने नॉमिनेशन की तारीख की घोषणा भी कर दी और जनता को इसमें शामिल होने का न्यौता भी दे दिया। रविवार को अनंत सिंह समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उनके समर्थन में नारेबाजी की। इधर, पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं घूम-घूमकर जनता को बोल रहा है कि 14 अक्तूबर को नॉमिनेशन करूंगा। आप सभी इसमें शामिल होकर आशीर्वाद दीजिए। मैंन सीएम नीतीश कुमार की पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहा हूं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में मोकामा को हॉट सीट माना जाता है। कारण है मोकामा विधानसभा से अनंत सिंह का चुनाव लड़ना। लेकिन, इस बार खास बात यह है कि अनंत सिंह के सामने पूर्व सांसद और बाहुबली सूरजभान सिंह होंगे। सूरजभान सिंह अपनी पत्नी बीना देवी चुनावी मैदान में उतारने जा रहे हैं। चर्चा है कि राजद के टिकट से वह अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारेंगे है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से चुनाव लड़ने की सूरजभान सिंह की पत्नी बीना देवी की चर्चा तो चल रही है लेकिन अभी टिकट नहीं मिलने की वजह से वीणा देवी ने चुनावी कैंपेनिंग शुरू नहीं की है लेकिन मोकामा विधानसभा में चुनावी बयार बह चुकी है। दो बाहुबलियों के आमने-सामने आने की चर्चा से मोकामा का सियासी पड़ा गर्म हो चुका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।