Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar Election 2025: Congress-RJD got the support of Asaduddin Owaisi!
{"_id":"686bde3039e02123a9076e73","slug":"bihar-election-2025-congress-rjd-got-the-support-of-asaduddin-owaisi-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: कांग्रेस-RJD को मिला असदुद्दीन ओवैसी का साथ!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2025: कांग्रेस-RJD को मिला असदुद्दीन ओवैसी का साथ!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Mon, 07 Jul 2025 08:18 PM IST
Link Copied
Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी खास समीक्षा को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस बीच, इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी बिहार में चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्य का विरोध किया गया है। RJD नेता तेजस्वी यादव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ तीखा हमला बोला है। तो वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही ओवैसी ने कहीं ना कहीं कांग्रेस-RJD का साथ देते हुए चुनाव आयोग से बड़ी मांग कर दी है।
बता दें कि, बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन, चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। वहीं, सोमवार दोपहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरा विपक्ष एकजुट हुआ और RJD कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस किया। सभी नेताओं ने एक स्वर में नौ जुलाई को पूरे राज्य में चक्का जाम का एलान किया।
इस बीच, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बड़ा बयान दिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि इतने कम समय में आप S.I.R. कैसे कर पाएंगे, आप उन लोगों का जन्म प्रमाण पत्र क्यों मांग रहे हैं जिन्होंने अपना पता बदल लिया है, जो अब कहीं और चले गए हैं। बिहार में कुछ नहीं हुआ, रोजगार नहीं है, इसलिए वे लोग मजबूरी में बाहर गए। हमने ये सारी समस्याएं चुनाव आयोग के सामने रखी हैं। अगर जल्दबाजी में 15-20% लोगों के भी नाम छूट गए तो ये नागरिकता का मामला बन जाएगा। इसलिए हम कहते हैं कि हम S.I.R. के खिलाफ नहीं हैं लेकिन समय तो दीजिए।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।