{"_id":"686b8d6160e226848f0af2f5","slug":"video-una-buffaloes-and-wild-boars-of-village-pandori-were-hit-by-a-high-speed-tipper-died-on-the-spot-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: तेज रफ्तार टिपर की चपेट में आई भैंसें और जंगली सूअर, मौके पर ही मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: तेज रफ्तार टिपर की चपेट में आई भैंसें और जंगली सूअर, मौके पर ही मौत
हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया। ग्राम पंचायत बाथू में सीएनजी पंप के समीप राजीव गांधी सुविधा केंद्र के पास करीब 2:15 बजे एक तेज रफ्तार टिप्पर ने सड़क पार कर रही दो भैंसों और एक जंगली सूअर को रौंद दिया। हादसे में तीनों पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसे में मारी गई भैंसें पंजाब के गढ़शंकर तहसील के गांव पंडोरी निवासी लक्की पुत्र मेशी की थीं। लक्की ने बताया कि दोनों भैंसें दुधारू नस्ल की थीं, जिनमें एक को सात महीने और दूसरी को छह महीने का गर्भ ठहरा हुआ था। ये उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन थीं। लक्की ने बताया कि रोजाना की तरह रविवार सुबह उन्होंने अपनी बाकी भैंसों के साथ इन दोनों को भी चारा चरने के लिए छोड़ा था, लेकिन कुछ देर बाद दोनों भैंसें अचानक गायब हो गईं। परिवार के सभी लोग दिनभर उनकी तलाश में जुटे रहे। सोमवार सुबह सूचना मिली कि बाथू में सड़क पर दो भैंसों का एक्सीडेंट हो गया है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों भैंसें मुख्य रोड के बीचों-बीच मृत पड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि टिप्पर चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। लक्की ने प्रशासन से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टिप्पर चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।