Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar Voter List: What did Patna DM Tyagarajan SM say after the final voter list was published?
{"_id":"68dceb20b1a01bbc70079252","slug":"bihar-voter-list-what-did-patna-dm-tyagarajan-sm-say-after-the-final-voter-list-was-published-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Voter List: अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद क्या बोले पटना DM त्यागराजन एस.एम.?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Voter List: अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद क्या बोले पटना DM त्यागराजन एस.एम.?
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Wed, 01 Oct 2025 02:19 PM IST
Link Copied
पटना DM त्यागराजन एस.एम. ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने पर कहा, "विशेष गहन पुनरीक्षण जो 25 जून से प्रारंभ हुआ था आज उसकी अंतिम सूची प्रकाशित हुई है। सभी राजनीतिक दलों को बुलाकर उन्हें पूरी सूची सौंपी गई है। सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष उपस्थित थे और सभी लोगों ने संतुष्टी व्यक्त की है... दावा-आपत्ति के दौरान भी कई योग्य मतदाताओं को नियम अनुकूल जांच के बाद मतदाता सूची में शामिल करवाया गया है। राजनीतिक दलों की जो चिंताएं हैं उनका पूरी तरह से समाधान किया गया है। उनके साथ लगातार हम बैठक कर रहे हैं, उनकी चिंताएं समझ रहे हैं और उस ओर काम कर रहे हैं... SIR को जिस उद्देश्य से प्रारंभ किया गया था, मुझे लगता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आज हमने अंतिम प्रकाशन जारी किया है और उस उद्देश्य को पूरा भी किया है... जो भी लोग वास्तव में योग्यता नहीं रखते हैं, उन लोगों का नाम हटाया गया है और दावा आपत्तियों का भी विधिवत निष्पादन किया गया है..."
जिस मतदाता सूची प्रारूप को लेकर बिहार में बवाल हो रहा था, उसे 30 सितंबर को जारी कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने इसे फाइनल वोट लिस्ट का नाम दिया है। मतदाता चुनाव आयोग के वेबसाइट या वोटर्स सर्विस पोर्टल या एप पर जाकर अपना फाइनल वोटर लिस्ट देख सकते हैं। लिस्ट पूरी तरह डिजिटल है। इसे आसानी से देखा जा सकता है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने पूरी वोटर लिस्ट का पीडीएफ भी अपलोड कर दिया है। इसके अलावा बिहार एसआईआर रोल 2025 की भी पूरी लिस्ट अपलोड की गई है। इसमें सभी 243 विधानसभा के मतदाताओं की लिस्ट है। राजनीतिक दल या मतदाता अपने-अपने विधानसभा के वोटर लिस्ट की जांच भी कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को सार्वजनिक करने के साथ-साथ हर जिले के निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में भौतिक प्रति भी उपलब्ध करवा दी है। सभी राजनीतिक दलों को भी मतदाता सूची प्रारूप की अंतिम सूची उपलब्ध करवा दी गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।