सीवान जिले के रघुनाथपुर में बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया। जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, उनके मंच के चारों ओर कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर लगा दिए, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। समर्थकों का कहना था कि बुलडोजर "इंसाफ की पहचान" है, इससे न्याय का संदेश जाता है। योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि बीजेपी और जदयू की डबल इंजन की सरकार बिहार में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार और नौकरी के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही 500 साल पुराने राम मंदिर विवाद को सुलझाने का श्रेय भी उन्होंने अपनी सरकार को दिया। योगी ने कहा, “आज बिहार में चारों तरफ विकास हो रहा है, अब बिहार में कुछ भी कमी नहीं है। बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और कई बड़े विकास कार्य हो रहे हैं।” उन्होंने बताया कि 6100 करोड़ रुपये खर्च कर राम जानकी मंदिर मार्ग से बिहार को जोड़ने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। “जो अराजकता फैलाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा,” योगी ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि आज हर बिहारी गर्व से कहता है, हम बिहारी हैं।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से रघुनाथपुर प्रत्याशी विकास सिंह और दरौली के प्रत्याशी विष्णु देव पासवान को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, “बिहार में फिर से भाजपा गठबंधन की सरकार बनाइए, हम बिहार को और आगे बढ़ाएंगे।” योगी ने राजद पर तीखा हमला करते हुए कहा, “राजद का जंगलराज वापस मत आने दीजिए। जिनका नाम वैसा, उनका काम भी वैसा ही है।” उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने रामसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं, और राजद के लोग आज भी राम मंदिर का विरोध करते हैं।