मिथिला के चर्चित कथावाचक श्रवण दास को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एक महिला ने महिला थाना में शादी का झांसा देकर एक वर्ष से अधिक समय तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में पोक्सो एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 19 दिसंबर 2025 को महिला थाना में प्रसिद्ध कथावाचक श्रवण दास महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि उन्होंने शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि गर्भवती होने पर गर्भपात कराया गया। बाद में बंद कमरे में शादी से संबंधित वीडियो वायरल हुआ, लेकिन कथावाचक ने शादी की बात से इनकार कर दिया।
पीड़िता की मां ने मौनी बाबा को भी आरोपी बनाया है
इस मामले को लेकर पीड़िता की मां ने महिला थाना में कांड संख्या 182/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही कथावाचक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। बताया जाता है कि आरोपी कथावाचक श्रवण दास मिथिला के प्रसिद्ध मौनी बाबा के शिष्य हैं। इस मामले में पीड़िता की मां ने मौनी बाबा को भी आरोपी बनाया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Shivling : पुष्पवर्षा के बीच विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की पूजा हुई, बिहार सरकार लेकर पहुंचे सीएम नीतीश
गिरफ्तारी के बाद आरोपी कथावाचक श्रवण दास ने मीडिया से बातचीत में आरोपों को साजिश बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और वे संबंधित युवती के साथ मात्र छह दिन ही रहे हैं। मौनी बाबा की कथित संलिप्तता के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका कोई दोष नहीं है और उन्हें भी इस मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी आरोपों की तथ्यों के आधार पर पड़ताल की जा रही है।