दरभंगा जिले में बर्ड फ्लू फैलने से हजारों कौओं की मौत होने का मामला सामने आया है। केंद्रीय पशुपालन विभाग ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 31 में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि की है। जांच रिपोर्ट में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की मौजूदगी पाई गई है।
जांच के लिए भेजे गए सैंपल में H5N1 पॉजिटिव
मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र के अनुसार 12 जनवरी को मृत कौआ के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव पाया गया, जिसकी पुष्टि होते ही जिले में हड़कंप मच गया।
श्मशान घाट के पास मृत कौओं को दफनाया गया
बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद नगर निगम वार्ड नंबर 31 के भिगो श्मशान घाट के समीप एक हजार से अधिक मृत कौओं को पशुपालन विभाग के दिशा-निर्देशन में जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। इस प्रक्रिया को नियमानुसार पूरा किया गया।
पढ़ें- Bihar: वीबी-जी राम जी के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, अचानक धंसा मंच; अफरातफरी
वार्ड पार्षद ने दी थी सूचना
वार्ड नंबर 31 के पार्षद नफीशुल हक रिंकू ने बताया कि उनके क्षेत्र में लगातार बड़ी संख्या में कौआ के मरने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। शुक्रवार को विधिवत बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग के सहयोग से सभी मृत कौओं को दफनाया गया।
प्रशासन और पशुपालन विभाग की कार्रवाई
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. इंतखाब अख्तर ने बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सभी मृत कौआ को सुरक्षित तरीके से दफना दिया गया है। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सभी उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय वार्ड पार्षद की सूचना पर मृत कौओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।