Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Kachi Dargah-Bidupur Six Lane Bridge Diara area connected to Patna after 76 years of independence Nitish Kumar
{"_id":"6859059efe4566c633095a55","slug":"kachi-dargah-bidupur-six-lane-bridge-diara-area-connected-to-patna-after-76-years-of-independence-nitish-kumar-2025-06-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kachi Dargah-Bidupur Six Lane Bridge:आजादी के 76 साल बाद पटना से कनेक्ट हुआ दियारा इलाका | Nitish Kumar","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kachi Dargah-Bidupur Six Lane Bridge:आजादी के 76 साल बाद पटना से कनेक्ट हुआ दियारा इलाका | Nitish Kumar
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Mon, 23 Jun 2025 01:13 PM IST
Link Copied
मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। सीएम ने आज यानी तेईस जून को कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ कर दिया। अब यह इलाका आजादी के 76 साल बाद राजधानी पटना से सीधे कनेक्ट हो गया है। एनएच 31 से राघोपुर तक का हिस्सा पूरी तरह बनकर तैयार है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अत्यंत खुशी हो रही है कि आज कच्ची दरगाह बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया गया है। इस छह लेन गंगा पुल के निर्माण के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे थे। मैंने निर्माणाधीन कार्य का नियमित निरीक्षण कर पुल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। संतोष की बात है कि अब यह सपना साकार हो गया है। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि कच्ची दरगाह बिदुपुर छह लेन गंगा पुल के लोकार्पण से राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से पूरे वर्ष के लिए सड़क सम्पर्कता मिल गई। इस क्षेत्र में कृषि, उद्योग सहित अन्य व्यवसायों का और तेजी से विकास होगा। आकस्मिक चिकित्सा की स्थिति में मरीजों को भी काफी सुविधा होगी। महात्मा गांधी सेतु पर भी यातायात का भार कम होगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि राघोपुर दियारा के लोगों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। इस इलाके के लोग दशकों से पीपा पुल और नावों के पटना से कनेक्ट थे। अब उन्हें स्थायी सड़क संपर्क मिलने जा रहा है। इस पुल ने अब राघोपुर को महज पांच मिनट में पटना से जोड़ दिया है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि यह तकनीक देश के गिने चुने पुलों में ही इस्तेमाल की गई है, जिसमें केबल्स को डेक के नीचे एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक विशेष ढंग से जोड़ा गया है। इससे इसकी मजबूती कहीं अधिक हो जाती है। 19 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का सबसे खास हिस्सा है 9.76 किलोमीटर लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल स्टे ब्रिज, जो गंगा नदी पर बनाया गया है। इसकी चौड़ाई 32 मीटर है और यह पुल 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि अब तक मानसून में पीपा पुल हटा दिया जाता था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।