Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Patna Airport Bomb Threat: Threat to blow up Patna airport with a bomb, administration engaged in investigatio
{"_id":"68637cbe05f5766abe05d0ec","slug":"patna-airport-bomb-threat-threat-to-blow-up-patna-airport-with-a-bomb-administration-engaged-in-investigatio-2025-07-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Patna Airport Bomb Threat: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वायड की मदद से जांच में जुटा प्रशासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Patna Airport Bomb Threat: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वायड की मदद से जांच में जुटा प्रशासन
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Tue, 01 Jul 2025 11:44 AM IST
पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन समेत पूरे एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही है। इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन की टीम ने बम स्क्वायड की मदद से जांच में जुट गई। एयरपोर्ट के हर एक कोने की तलाशी ली गई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने हवाईअड्डा थाने में केस दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है। एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बिक्की कुमार सिंह ने हवाईअड्डा थाने में लिखित शिकायत दी है। वहीं साइबर जानकार बताते हैं कि ईमेल से धमकी देने वाले का पता लगाना थोड़ा कठिन है। इसमें लंबा समय भी लग सकता है। क्योंकि इस मैसेज को एस्टोनिया की इनक्रिप्टेड ईमेल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। यह किसी भी देश की पुलिस को सीधे जानकारी नहीं देती हे। बिहार पुलिस को अगर कंपनी से जानकारी लेनी है तो सीबीआई का सहारा लेना होगा। हालांकि, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। आपको बता दें कि, इससे पहले चार जून को पटना एयरपोर्ट पर अहमदाबाद से आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आठ मिनट बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैडिंग करवाई की। इसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। बॉम स्क्वायड की टीम ने पूरे विमान की तलाशी ली लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। इस दौरान 195 यात्री विमान के अंदर ही रहे। पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद इंडिगो की इस फ्लाइड को सुरक्षित घोषित कर दिया। इसके बाद सभी यात्री बाहर निकले। अब एयरपोर्ट प्रशासन मामले की जांच कर रही थी। हालांकि, इस मामले में भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।