Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Patna News
›
New revelation in Arjun Kumar's murder case, brother killed in protest against sister's second marriage
{"_id":"695910471690d7284107e17d","slug":"new-revelation-in-arjun-kumar-s-murder-case-brother-killed-in-protest-against-sister-s-second-marriage-2026-01-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"अर्जुन कुमार की ह*त्या मामले में नया खुलासा,बहन की दूसरी शादी के विरोध में भाई की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अर्जुन कुमार की ह*त्या मामले में नया खुलासा,बहन की दूसरी शादी के विरोध में भाई की हत्या
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sat, 03 Jan 2026 06:19 PM IST
Link Copied
मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय अर्जुन कुमार की हत्या का पुलिस ने 72 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह वारदात किसी बाहरी दुश्मनी का नहीं, बल्कि परिवार के भीतर चल रहे विवाद का नतीजा थी।
पुलिस के अनुसार, अर्जुन कुमार की हत्या की साजिश में उसका अपना चचेरा भाई शामिल था। इस मामले में तीन शूटरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि साजिश रचने में परिवार के ही सदस्यों की भूमिका सामने आई है। औराई थाना प्रभारी राजा सिंह के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई से पूरे हत्याकांड की परतें खुल गईं।
जांच में पता चला कि अर्जुन अपने परिवार की एक चचेरी बहन की दूसरी शादी का लगातार विरोध कर रहा था। बताया गया कि बहन ने पहले पति से अलग होकर दूसरे समुदाय के युवक से विवाह किया था, जिसे अर्जुन स्वीकार नहीं कर पा रहा था। यही विरोध धीरे-धीरे उसके लिए जानलेवा साबित हुआ।
पुलिस के मुताबिक, बहन के दूसरे पति और अर्जुन के चचेरे भाई जितेंद्र कुमार ने मिलकर हत्या की साजिश रची। घटना के दिन अर्जुन, जो राजखंड उत्तरी पंचायत के बलिया गांव का रहने वाला था, औराई बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान से काम खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में हमलावरों ने उसे घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के बाद मृतक के पिता जगदेव पंडित के बयान पर 1 जनवरी को औराई थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह मिला कि साजिश में अर्जुन का अपना ही चचेरा भाई शामिल है। ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि जितेंद्र कुमार ने ही शूटरों को अर्जुन की पहचान और लोकेशन की जानकारी दी थी।
हत्या को अंजाम देने के लिए मीनापुर थाना क्षेत्र के तीन अपराधियों को एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। गिरफ्तार शूटरों की पहचान सोनू कुमार, गोपी कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने हत्या की सुपारी लेने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। सभी चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि सुपारी की रकम का इंतजाम किसने किया था। यह मामला पारिवारिक विवाद की उस भयावह सच्चाई को उजागर करता है, जहां अपने ही रिश्ते जान के दुश्मन बन गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।