Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Purnea Vande Bharat Accident: Bodies torn into pieces...people shocked by the scene of death caused by train
{"_id":"68df850225a535e30c0593ee","slug":"purnea-vande-bharat-accident-bodies-torn-into-pieces-people-shocked-by-the-scene-of-death-caused-by-train-2025-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Purnea Vande Bharat Accident: टुकड़ों में बंटे शव..वंदे भारत एक्सप्रेस की टक्कर से मौत का मंजर देख सहमे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Purnea Vande Bharat Accident: टुकड़ों में बंटे शव..वंदे भारत एक्सप्रेस की टक्कर से मौत का मंजर देख सहमे लोग
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Fri, 03 Oct 2025 01:41 PM IST
पूर्णिया के कसबा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर चार युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार युवकों के शरीर कई टुकड़ों में बंट गए। ट्रेन की रफ्तार ने इन चारों की जिंदगी लील गए। शुक्रवार सुबह कटिहार-जोगबनी रेलवे ट्रैक पर मौत का मंजर देख लोग सहम गए। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। यह लोग वंदे भारत ट्रेन की सेवा शुरु होने से जितना उत्साहित थे, आज इस हादसे के बाद उतना ही दुखी भी हैं। क्योंकि चार युवकों की जिंदगी इस ट्रेन की चपेट में आने से खत्म हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पांच युवक दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ऐसा हो जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कटिहार जोगबनी रेलखंड के कसबा जबनपुर के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार यह हादसा हुआ। वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने या भागने का कोई मौका नहीं मिला। ट्रेन ने देखते ही देखते पांच युवको को बुरी तरह से रौंद दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुँची। भीड़ को नियंत्रित कर शवों को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेजा गया। हादसे की खबर जंगल की आग की तरह आसपास के दर्जनों गांवों में फैल गई। मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि यह वही वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन सीमांचल (जोगबनी) को राजधानी पटना (दानापुर) से जोड़ती है और इसका नियमित परिचालन 17 सितंबर से शुरू हुआ था। इस नई और अत्याधुनिक ट्रेन से जुड़े इस पहले बड़े हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।