Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Satta Ka Sangram: In a tea discussion, find out what are the election issues in Kishanganj this time, Bihar
{"_id":"690308b10f5729116a0982a8","slug":"satta-ka-sangram-in-a-tea-discussion-find-out-what-are-the-election-issues-in-kishanganj-this-time-bihar-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satta Ka Sangram:चाय पर चर्चा में जानिए इस बार किशनगंज में क्या है चुनावी मुद्दे Bihar Assembly Elections 2025","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satta Ka Sangram:चाय पर चर्चा में जानिए इस बार किशनगंज में क्या है चुनावी मुद्दे Bihar Assembly Elections 2025
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Thu, 30 Oct 2025 12:18 PM IST
Link Copied
किशनगंज की फिजा इन दिनों कुछ अलग है, यहां हवा के साथ राजनीति की गूंज भी घुल चुकी है। खेतों की हर लहराती बालियां अब सिर्फ अन्न नहीं, उम्मीदों की कहानियां भी सुनाती हैं। चौपालों से लेकर चाय की दुकानों तक, हर चर्चा का सिरा चुनाव तक जा पहुंचता है। जब अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ किशनगंज की मिट्टी पर उतरा तो लगा मानो पूरा इलाका लोकतंत्र के रंगों से सराबोर हो उठा हो, कहीं बहस की गूंज, कहीं उम्मीदों की आहट, और हर चेहरे पर वही सवाल लिखा है,“इस बार किसे मिलेगी सत्ता की चाबी?” स्थानीय निवासी इमाम अली ने कहा, “कांग्रेस की असली लड़ाई बीजेपी से है। यहां के लोग कांग्रेस को बहुत प्यार करते हैं। हम लोग आरजेडी को भी समर्थन देंगे। बीजेपी से डटकर मुकाबला करने वाला अगर कोई है, तो वो सिर्फ राहुल गांधी हैं।” ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा, “उनका काम सिर्फ वोट काटना और लोगों को बांटना है। उनके आने से यहां कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।” वहीं, उज्जवल पाल ने कहा, “इस बार यहां से बीजेपी ही जीतेगी। हम हमेशा से बीजेपी को वोट देते आए हैं और इस बार भी देंगे। इस बार का माहौल बिल्कुल अलग है।” अंकित ने कहा, “इस बार यहां के युवा विकास को देखकर वोट देंगे। जो पार्टी युवाओं की बात करेगी, वोट उसी को मिलेगा। किशनगंज के मेन टाउन में आज तक सड़क नहीं बनी है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।” निरंजन ने कहा, “बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार लौटेगी। शहरों और गांवों में अब बिजली और सड़कों की स्थिति पहले से बेहतर हुई है। 15 साल पहले यहां ऐसी सुविधाएं नहीं थीं।” उन्होंने आगे कहा, “यहां पर धर्म के नाम पर राजनीति ज़्यादा होती है, इसलिए कांग्रेस की पकड़ मज़बूत है। हालांकि बीजेपी में अंदरूनी मतभेद भी दिखाई दे रहे हैं।” अरविंद गुप्ता ने कहा, “यहां अब बीजेपी के पक्ष में माहौल बन रहा है। इससे कांग्रेस को नुकसान हो रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ लोग बीजेपी का नाम लेकर दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।