Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Tejashwi Yadav NDA means National Son-in-law Commission Tejashwi Yadav statement creates ruckus!
{"_id":"6853ab07fe85a2028f071082","slug":"tejashwi-yadav-nda-means-national-son-in-law-commission-tejashwi-yadav-statement-creates-ruckus-2025-06-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tejashwi Yadav: NDA का मतलब नेशनल दामाद आयोग हो गया है, तेजस्वी यादव के बयान से मचा बवाल!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tejashwi Yadav: NDA का मतलब नेशनल दामाद आयोग हो गया है, तेजस्वी यादव के बयान से मचा बवाल!
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Thu, 19 Jun 2025 11:45 AM IST
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सबसे पहले एनडीए का फुलफॉर्म समझाया। और, बिहार के विभिन्न आयोगों में एनडीए नेताओं के करीबियों को सदस्य बनाए जाने पर तंज कसा। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब एनडीए का मतलब नेशनल दामाद आयोग हो गया है। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने बढ़ते अपराध पर भी सरकार को घेरा। कहा कि बिहार का कोई ऐसा जिला या प्रखंड नहीं है, जहां प्रतिदिन 200 राउंड गोलियां नहीं चलतीं। बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और मुख्यमंत्री पूरी तरह से अचेत अवस्था में हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में नीतीश और भाजपा की सरकार में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। परिवार न्याय मांग रहा है, लेकिन सरकार सोई हुई है। यदि सरकार की तरफ से कोई भी व्यक्ति आता और पीड़ितों की बात सुनता तथा न्याय का भरोसा दिलाता, तो ऐसा लगता कि चलो कोई सुन रहा है। लेकिन इस राज्य में सुनवाई और कार्रवाई नीतीश जी के शासन में खत्म हो चुकी है। हम विपक्ष के नेता होने के नाते लगातार हर घटना में पहुंचते हैं। चाहे 11 साल की बच्ची का रेप हुआ हो, या शहीद परिवार की बात हो, चाहे बिजली के हादसे में मौत हो, जहां मर्डर हो रहा हो या गोलियां चल रही हों। आज भी हम बक्सर इसलिए आए हैं कि जहां अन्याय हुआ है, उन्हें हम न्याय दिलवाएं। बता दें कि बिहार के मुख्य प्रतिपक्ष दल के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बक्सर पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने जिले के चौसा में ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवान सुनिल सिंह के घर परिजनों से मिलने के लिए गए। इसके साथ ही उन्होंने राजद नेता अर्जुन यादव और आकाशीय बिजली से हुई मौत के पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।