Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Tejashwi Yadav: Pension increased due to tension of Mahagathbandhan government coming, Tejashwi Yadav taunts t
{"_id":"68579e03e1ccc3c432015d85","slug":"tejashwi-yadav-pension-increased-due-to-tension-of-mahagathbandhan-government-coming-tejashwi-yadav-taunts-t-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tejashwi Yadav: महागठबंधन की सरकार आने की टेंशन मे बढ़ा दिया पेंशन, तेजस्वी यादव ने कसा सरकार तंज!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tejashwi Yadav: महागठबंधन की सरकार आने की टेंशन मे बढ़ा दिया पेंशन, तेजस्वी यादव ने कसा सरकार तंज!
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Sun, 22 Jun 2025 11:39 AM IST
Link Copied
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान सभा चुनाव से पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री के इस घोषणा करते ही नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार तेजस्वी के पीछे चल रही है। इनका अपना कुछ भी नहीं है। नीतीश कुमार ने बिना किसी बजटीय प्रावधान के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रू से बढ़ाकर 1100 रू किये जाने की घोषणा की है। दरअसल महागठबंधन की सरकार आ रही है, इसलिए टेंशन मे सरकार ने पेंशन बढ़ा दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने 16 दिसंबर 2024 को ही वादा किया था और हमारा संकल्प लिया था कि हमारी सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रूपया से बढ़ाकर 1500 रूपया किया जायेगा, जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा और दिव्यांगता पेंशन की राशि 1500 रूपया होगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आ रही है इसलिए टेंशन मे नीतीश जी ने पेंशन राशि बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि सामाजिक सुरक्षा की पेंशन राशि 1500 रूपया किये जायेंगे। इतना ही नहीं जैसे-जैसे महँगाई का मामला सामने आयेगा, पेंशन राशि को बढ़ाने का कार्य करेंगे। अब इन्होंने 1100 रुपए ही देने की घोषणा की है। सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि जुलाई से देने की घोषणा क्यों की है। सरकार को तो अप्रैल 2025 से ही इस योजना को लागू करने की घोषणा करनी चाहिए थीं। लेकिन सरकार के स्तर से ना कोई विजन दिख रहा है और ना कार्य करने की क्षमता। हमने 17 महीनें के कार्यकाल मे 5 लाख नौकरियां दी, और 3.5 लाख प्रक्रियाधीन नौकरी छोड़कर आए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।