Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Bihar News Mobile thief brutally beaten up in Vaishali and handed over to police watch viral video
{"_id":"6763e98a9b53b20c840f803f","slug":"video-bihar-news-mobile-thief-brutally-beaten-up-in-vaishali-and-handed-over-to-police-watch-viral-video","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मोबाइल चोर की बेरहमी से पिटाई कर पुलिस के हवाले किया, देखें वायरल वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मोबाइल चोर की बेरहमी से पिटाई कर पुलिस के हवाले किया, देखें वायरल वीडियो
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 19 Dec 2024 03:19 PM IST
वैशाली जिले में महुआ थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर स्थानीय लोगों ने एक मोबाइल चोर युवक को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई किए जाने के बाद उसे पुलिस अधिकारी को सौंप दिया। फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
इधर, पिटाई किए जाने का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। बताया जा रहा है कि आए दिन महुआ थाना क्षेत्र में ग्राहक बनकर मोबाइल दुकान में जाता और दुकानदार को व्यस्त होने पर मोबाइल के डिब्बे उठाकर छुपा लेता था।
एक वैसा ही घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। महुआ थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर एक मोबाइल दुकान से युवक ने मोबाइल फोन के डिब्बे उठाकर जैकेट में छुपा लिया। उसके बाद दोबारा दूसरा मोबाइल का डिब्बा उठाया और दुकानदार से मोबाइल की रैम और स्पेस की बात किया, पसंद नहीं आई तो दूसरा मोबाइल का डिब्बा रख लिया और हंसी मजाक उड़ाते निकल गया।
जैसे ही दुकानदार की नजर पड़ी तो एक डिब्बा गायब था। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो शातिर चोर ग्राहक निकला। जो ग्राहक बनकर मोबाइल खरीदारी करने पहुंचा था। सीसीटीवी वीडियो और तस्वीर से युवक की पहचान हुई तो उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दिया। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख मौके से किसी ने सूचना पुलिस को दे दिया, जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया युवक महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीपुर सलखननी गांव निवासी नंदलाल पासवान का पुत्र सुधीर कुमार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।