लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
चंडीगढ़ शहर के सरकारी स्कूलों में सोमवार से छठी से बारहवीं की सामान्य कक्षाएं शुरू हो गई हैं। इनमें छठी से आठवीं तक के विद्यार्थी नौ महीने बाद स्कूल आए हैं। नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों की नवंबर से ही सामान्य कक्षाएं शुरू हो गई थी। सरकारी स्कूलों ने बच्चों को स्कूल भेजने की अभिभावकों की अनुमति के अनुसार अपने स्तर पर टाइम टेबल बनाया है। ज्यादातर स्कूलों में जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों ने स्कूल आने के लिए हामी भरी, वहां विद्यार्थियों को दो शिफ्ट में स्कूल बुलाया गया।