जनवरी के अंतिम सप्ताह में मौसम की उछल-कूद देखने को मिल रही है। आगरा में बुधवार को खिली धूप से सर्दी से राहत मिली तो गुरुवार को घने कोहरे की चादर तन गई। इससे फिर लोगों की कंपकंपी छूट गई। तड़के चार बजे से ही घना कोहरा छा गया। इसके कारण जहां सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चले, वहीं गलन से लोग भी परेशान नजर आए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। इससे सर्दी अधिक महसूस की जाएगी।