Haridwar District Panchayat की अंतिम BoardMeeting में शनिवार को निलंबित उपाध्यक्ष राव आफाक अली के पहुंचने पर जमकर हंगामा हुआ। बोर्ड के निलंबित उपाध्यक्ष, अध्यक्ष और सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई। यहां तक कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने किसी तरह मामले को शांत किया। इसके बाद शुरू हुई बैठक महज 17 मिनट में ही समाप्त हो गई। जिसके बाद विकास कार्यों के लिए साढ़े छह करोड़ रुपये के प्रस्ताव मंजूर कर दिए गए। वहीं, Haridwar Nagar Nigam Board Meeting में भी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पार्षदों ने अधिकारियों की कार्यशैली और रवैये को लेकर कड़ा रोष जताया।