{"_id":"6911ad44f3c6f546880ea901","slug":"video-after-bastar-thieves-broke-into-four-houses-in-kondagaon-making-away-with-cash-and-jewellery-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"बस्तर के बाद कोंडागाँव में चोरों ने तोड़ा 4 घरों का ताला, नगदी समेत ज्वेलर्स पर किया हाथ साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बस्तर के बाद कोंडागाँव में चोरों ने तोड़ा 4 घरों का ताला, नगदी समेत ज्वेलर्स पर किया हाथ साफ
बस्तर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अभी 5 घरों के टूटे ताले मामले की जांच चल ही रही थी कि उसी पैटन के आधार पर कोंडागाँव जिले के हाउसिंग बोर्ड में एक साथ 2 ब्लाक के 4 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, चोरों ने इस दौरान एक मोटरसाइकिल भी चोरी कर अपने साथ ले गए है,
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात को कोंडागाँव जिले के बड़े कनेरा मार्ग पर स्थित हाउसिंग बोर्ड में बीती रात को अज्ञात चोरों ने एक बिल्डिंग के 2 ब्लाक पर 4 मकानों के ताले को तोड़कर उसमें से नगदी के साथ ही सोने चांदी के आभूषणों को भी ले गए है,
बताया जा रहा है कि अधिकतर कर्मचारी शनिवार और रविवार की रात को अपने घर चले जाते है, जिसके कारण सुने मकानों की रेकी करने के बाद चोरों ने घटना को अंजाम देने के साथ ही वहां पर खड़ी एक मोटरसाइकिल भी चुरा कर ले गए, इस घटना की जानकारी सुबह आसपास के लोगो को लगी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया, वही इस घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच जांच शुरु कर दिया गया, वही कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी अपने साथ ले गए है, बताया जा रहा है कि इसी पैटन में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को बस्तर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, इस मामले में बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने पत्रवार्ता में बताया कि यह काम मध्यप्रदेश के चोरों के तर्ज पर किया जा रहा है, फिलहाल जांच चल रही है, चोरों के बारे में पतासाजी की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।