Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Jagdalpur News
›
an ambulance carrying a pregnant woman caught fire the woman life was saved due to her presence of mind in Jagdalpur
{"_id":"68ad8398b7de7cc8ba0eef07","slug":"video-an-ambulance-carrying-a-pregnant-woman-caught-fire-the-woman-life-was-saved-due-to-her-presence-of-mind-in-jagdalpur-2025-08-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर में गर्भवती महिला को लेकर आ रही एम्बुलेंस में लगी आग, सूझबूझ से बची महिला की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर में गर्भवती महिला को लेकर आ रही एम्बुलेंस में लगी आग, सूझबूझ से बची महिला की जान
जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के पोर्च से 100 मीटर पहले गर्भवती महिला को लेकर आ रही 108 एम्बुलेंस में अचानक से आग लग गई, इस घटना के तत्काल बाद एम्बुलेंस चालक व सहकर्मी ने सूझबूझ से पहले गर्भवती महिला को बाहर निकाला, उसे गर्भवती वार्ड भिजवाने के बाद आग को बुझाने में जुट गए, वही अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर अन्य स्टाफ ने घंटो की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मामले के बारे में बताया गया की आसना में रहने वाली गर्भवती महिला को लेबर दर्द होने पर उसे 108 की मदद से मेकाज लेकर आ रहे थे, एम्बुलेंस जैसे ही मेकाज के गेट को पार करके पोर्च पहुँचने ही वाली थी कि अचानक से आग लग गया, ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले एम्बुलेंस को वही रोक महिला को बाहर निकाला उसके बाद उसे वार्ड भिजवाने के बाद मदद की गुहार लगाई, इस दौरान अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से लेकर फायर मैन, इलेक्ट्रिशियन कर्मचारी व आयुष्मान विभाग के कर्मचारी मौके पर आ पहुँचे, अस्पताल में लगे फायर पाईप को निकालने के साथ ही सिलेंडर को लेकर दौड़ पड़े, जहाँ घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इस दौरान तक अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू भी शुरू से बचाव कार्य मे लगे हुए थे, तेज बारिश में भी अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने बिना देर किए आग को बुझाने में लगे हुए थे, जहाँ आग को बुझाया गया।
आग पर काबू पाने के बाद अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू ने इस कार्य मे लगे सभी कर्मचारियों से हाथ मिलाते हुए उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बधाई दी, साथ ही गायनिक वार्ड जाकर महिला के बारे मव पता किया गया, जहाँ बताया गया कि महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है, वही एक और डिलवरी होने की बात बताई जा रही है,
वही इस मामले को लेकर अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू का कहना था कि हमारे स्टाफ ने अस्पताल में लगे सभी सुरक्षा उपकरणों का सही समय पर उपयोग कर एक बड़ी घटना को होने से रोक दिया गया, जिसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।