{"_id":"687b6ffef6cfff6ee301b516","slug":"video-thieves-raided-a-country-liquor-shop-in-janjgir-champa-cut-the-wire-of-the-cctv-camera-2025-07-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"जांजगीर चाम्पा में देशी शराब की दुकान में चोरों का धावा, सीसीटीवी कैमरे का तार काटा, लॉकर से 2.42 लाख पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर चाम्पा में देशी शराब की दुकान में चोरों का धावा, सीसीटीवी कैमरे का तार काटा, लॉकर से 2.42 लाख पार
जांजगीर चाम्पा जिला के बोडसरा गाँव के देशी शराब दुकान मे 2.42 लाख रूपये की चोरी हो गई है,घटना शुक्रवार रात की है,,शराब दुकान मे चोरी की घटना की सूचना मिलने पर नैला पुलिस के साथ एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शराब दुकान की सुरक्षा मे लगे दो कर्मियों से पूछताछ शुरु कर दी है।
शराब दुकान की सुरक्षा मे तैनात जवान आहते के अंदर सोते रहे और शराब दुकान मे अपराधियों ने हाथ साफ कर लिया,,जांजगीर चाम्पा जिले मे अपराधियों का हौंसला इस कद्र बुलंद है कि सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बाद भी चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है,,ताज़ा मामला नैला उप थाना क्षेत्र के बोडसरा गाँव का है, जहाँ शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने शराब दुकान मे चोरी की घटना को अंजाम दिया,,घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह पुलिस की टीम मौके मे पहुंची और डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथी फॉरेनसिक टीम मौके मे पहुंच कर जाँच शुरू कर दी है।
उप पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि बोडसरा गांव के शराब दुकान मे चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौका मे पहुंची और जांच के दौरान शराब दुकान के सीसीटीवी कैमरा के तार कटे मिला और शराब दुकान मे शुक्र की बिक्री की राशि ढाई लाख रूपये की चोरी की है। साथ ही लाकर भी ले गए है। इस मामले मे शराब दुकान के सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही अन्य सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जा रहे है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।