Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Korba News
›
Constable car parked in police station caught fire burned blazingly firefighters brought fire under control in Korba
{"_id":"6807a7b001f3b8495a073854","slug":"video-constable-car-parked-in-police-station-caught-fire-burned-blazingly-firefighters-brought-fire-under-control-in-korba-2025-04-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"थाने में खड़ी आरक्षक की कार में लगी आग, धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
थाने में खड़ी आरक्षक की कार में लगी आग, धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
कोरबा ब्यूरो
Updated Tue, 22 Apr 2025 07:59 PM IST
कोरबा के बालको थाना परिसर में मंगलवार शाम एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। कार थाना में पदस्थ आरक्षक डेविड निराला की बताई जा रही है। आग लगने से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि पास में खड़ी अन्य वाहनों को समय रहते आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। इस घटना में आरक्षक की स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह से जल गई है।
बताया जा रहा है कि आरक्षक ड्यूटी के लिए सुबह बालको थाना पहुंचा इसके बाद हो अपने काम पर लगा हुआ था गाड़ी को बालको थाना परिसर में ही खड़ी कर अपनी ड्यूटी कर रहा था। देर शाम अचानक कार से धुआं निकलने लगा जहां थाना पहुंचे कुछ लोगों की नजर उसे पर पड़ी और इसकी सूचना थाने के अंदर जाकर दी तब जाकर थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल फायर सेफ्टी की मदद से आंख पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से जल चुका था।वही उसके बगल में खड़ी एक और डिजायर कार भी आग चपेट में आ गया जिस पर काबू पाया गया। जो दूसरी वाहन में आग लगी थी वो शराब परिवहन करते पकड़ा गया था जिसे पुलिस ने जब्त किया था।
आरक्षक डेविड निराला ने बताया कि जब थाना पहुंचा उसके बाद वाहन को परिसर पर ही खड़ा कर अपने काम में लगा हुआ था संभवत शार्ट सर्किट होने के चलते या फिर अधिक धूप होने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ होगा और आगजनिक की घटना घटी होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।