{"_id":"67d571d471f4cebada0c20f7","slug":"video-fire-broke-out-in-a-liquor-shop-in-mahasamund-causing-losses-worth-lakhs-2025-03-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : महासमुंद में शराब की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : महासमुंद में शराब की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
महासमुंद जिले के बेमचा स्थित कंपोजिट देशी व अंग्रेजी मदिरा दुकान में बीती रात आग लग गई। शराब दुकान में हुए आगजनी से दुकान में रखे लाखोँ की शराब जलकर खाक हो गई है। आगजनी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग के आला अधिकारी आग से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुट गये है। वहीं कोतवाली पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल होली के एक दिन पहले दुकान बंद कर कैश कोतवाली मे जमा करा दिया गया था, बीती रात मदिरा दुकानों में 02 सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी।
सुरक्षाकर्मी ने बताया कि, रात्रि करीब 3 बजे के आसपास दुकान के पीछे से आवाज आई, पीछे जाकर देखा तो 02 लोग सीढी लेकर भाग रहे थे पीछे से धुंआ निकल रहा था, उन्हें दौड़ाया तो सीढी छोड़कर वो भाग निकले जिसके बाद धुंआ उठते देखा तो तत्काल आग की सभी को सूचना दिये। सुबह 4.30 बजे से फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने पहुंची सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से 02 डिब्बे जिसमें पेट्रोल था, एक पाइप और सीढी बरामद किया है। जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले में आबकारी अधिकारी निधीश कोष्ठी का कहना है कि, आग लगी है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है...पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने का नुकासन हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।