Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
A youth was attacked with a tangi and a stick in Sakti Dispute over asking for side
{"_id":"685a92ef1ae47d7f680e6aa3","slug":"video-a-youth-was-attacked-with-a-tangi-and-a-stick-in-sakti-dispute-over-asking-for-side-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"सक्ति में युवक पर टांगी और डंडे से हमला: साइड मांगने को लेकर हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सक्ति में युवक पर टांगी और डंडे से हमला: साइड मांगने को लेकर हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो
सक्ती जिले मे युवक पर टांगी और डंडे से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था, लेकिन मालखरौदा पुलिस की सक्रियता से लोगों ने राहत की सांस ली है। घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के सकर्रा गांव की है।
जानकारी के अनुसार, सकर्रा गांव का रहने वाला भूपेन्द्र साहू 23 जून की दोपहर को अपने घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में रोड मे साइड को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि तीन युवकों ने भूपेन्द्र साहू पर लोहे की टांगी और डंडे से बेरहमी से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि भूपेन्द्र साहू लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ा हुआ था। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
जिसके बाद घटना की शिकायत भूपेन्द्र साहू की मां श्यामबाई साहू ने मालखरौदा थाना में दर्ज कराई। घटना की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कुंवर के निर्देशन में पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए फरार आरोपियों को डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम फरसवानी और कटेकोनी से धर दबोचा। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों युगल किशोर चंद्रा (26 वर्ष), शशि किशोर चंद्रा (24 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम सिंघरा थाना मालखरौदा हाल मुकाम किरोड़ीमल नगर रायगढ़ जिला रायगढ़, सुनील कुमार चंद्रा (20 वर्ष) निवासी ग्राम कटारी थाना मालखरौदा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल घायल युवक का इलाज बिलासपुर में जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।