राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना अंतर्गत धर्मापुर गांव में 8 जनवरी को धर्मांतरण का मामला सामने आया था,जिसे लेकर हिंदू संगठन गांव पहुंचे थे और जमकर नारे बाजी की गई थी,पुलिस ने यहां चर्च नुमा मकान से हाईटेक दस्तावेज जप्त किए थे,जिसमें सोलर से संचालित प्रोजेक्टर और कई हम दस्तावेज जप्त किए गए,जिसमें धर्मांतरण संबंधी बातें सामने आ रही है और 2026 में कहां-कहां उसका प्रचार प्रसार करना है और लोगों को जोड़ना है।
यह बातें भी इन साक्षय के आधार पर सामने आ रही हैं,इस मकान व चर्च के संचालक डेविड चाको है जिनका पासपोर्ट जप्त किया गया है और पूछताछ जारी हैं,विदेशी फंडिंग की बात भी सामने आ रही हैं,घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले में जांच में ड्यूटी है और इस चर्च को विदेशी फंडिंग का भी मामला सामने आ रहा हैं,जिसकी जांच में पुलिस जुटी है और जप्त दस्तावेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है और कुछ लोगों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही हैं,विदेशी फंडिंग इसमें बड़ा मुद्दा नजर आ रहा हैं।
धर्मापुर गांव में कथित धर्मांतरण के मामले में कई डिजिटल साक्ष्य पुलिस ने जप्त किए हैं और लगातार जांच पुलिस के द्वारा की जा रही हैं,जिसमें विदेशी फंडिंग को लेकर भी इस पूरे मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी हैं,पुलिस ने कई अहम दस्तावेज इस पूरे मामले में जप्त किए हैं और पूरी पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है आने वाले समय में इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता हैंं,फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही हैं।