{"_id":"67407b5ccad524b556006e89","slug":"video-doctors-brainstormed-on-removing-heart-blockage-without-surgery","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बिना सर्जरी दिल का ब्लॉकेज हटाने पर चिकित्सकों ने किया मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बिना सर्जरी दिल का ब्लॉकेज हटाने पर चिकित्सकों ने किया मंथन
नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 22 Nov 2024 06:08 PM IST
बिना सर्जरी दिल का ब्लॉकेज कैसे हटाया जाता है, इस पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के होटल क्राउन प्लाजा में किया गया। इंटरनेशनल ईसीपी एसोसिएशन (आईईसीपीए) की ओर से किए गए इस आयोजन में दुनियाभर के एक्सपर्ट, रिसर्चर्स और डॉक्टर सहित 100 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। यह दिल से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में ईसीपी की भूमिका के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
पहले दिन कार्डियोवैस्कुलर परेशानी को ठीक करने में ईसीपी थेरेपी की भूमिका, एंटी एजिंग क्षमता और ओजोन थेरेपी सहित कोविड के बाद की कंडीशन में इस थेरेपी के फायदों, डायबिटीज और सांस की समस्याओं में इन उपचारों की भूमिका पर चर्चा हुई।
आईईसीपीए के अध्यक्ष डॉ. एसएस सिबिया ने कहा कि ईसीपी का उपयोग मुख्य रूप से बुजुर्ग और कमजोर हार्ट के मरीजों के लिए किया जाता है, जिनकी एंजियोप्लास्टी, स्टेंट या बाईपास सर्जरी नहीं हो पाती है। साथ ही वह लोग जो लोग सर्जरी नहीं कराना चाहते हैं। ईसीपी के जरिए सर्कुलेशन बढ़ाकर हम न सिर्फ हार्ट की हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं बल्कि एंटी एजिंग और ओवरऑल सेहत में भी इसका लाभ मिलता है।
आयोजन चेयरमैन डॉ. अनुपम श्रीवास्तव ने कहा आईईसीपीए कांफ्रेस ईसीपी के मल्टीपल रोल को उजागर करता है। इस थेरेपी की मदद से खून का फ्लो सुधर जाता है, एंजाइना कम हो जाता है और हार्ट की कंडीशन बेहतर हो जाती है।
पुरानी समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए आशा की किरन
ईसीपी दिल की पुरानी समस्याओं से पीड़ित मरीजों के लिए आशा की किरण के रूप में उभरा है, जो मरीज इनवेसिव सर्जरी नहीं कराना चाहते, उनके लिए भी ये एक बेहतर विकल्प है। सर्जरी के बिना दिल की बीमारियों के मूल कारणों को ठीक करने की इस थेरेपी की क्षमता इसे दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए एक आशाजनक समाधान बनाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।