Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Girl students said they will not tolerate insult, reached collectorate and complained to principal
{"_id":"67400a01bae8a25a3d02f0bb","slug":"girl-students-said-they-will-not-tolerate-insult-reached-collectorate-and-complained-to-principal-investigation-team-formed-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2342000-2024-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: प्राचार्य गरीब जाति का कहकर करते हैं अपमानित, कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं का आरोप, जांच टीम गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: प्राचार्य गरीब जाति का कहकर करते हैं अपमानित, कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं का आरोप, जांच टीम गठित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Fri, 22 Nov 2024 11:16 AM IST
शहडोल आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर की दर्जनों छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची। छात्राओं का कहना था कि प्राचार्य के द्वारा उन्हें जातिगत रूप से अपमानित किया जाता है। छात्राओं के कुछ कहने पर प्राचार्य कहते हैं- 'तुम लोग गरीब जाति के लोग हो, अनाथ हो, आदिवासी हो'। जिससे नाराज छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची और मामले की शिकायत की है। छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची तो आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई। छात्राओं ने संस्था में कार्यरत एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पर भी आरोप लगाए हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों तक अपनी बात रखने के लिए परिसर से निकली छात्राओं को कई बार रास्ते में रोकने का प्रयास किया गया। कंचनपुर शिक्षा परिसर के बाहर तक स्टाफ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं नहीं रुकीं और बस से सुबह 8.30 बजे जिला मुख्यालय आ पहुंची। उन्हें मनाने के लिए प्राचार्य कलेक्ट्रेट तक आ पहुंचे। इस बीच छात्राओं के कूच करने की जानकारी लगते ही विभागीय अधिकारी पहुंचे, जिन्होंने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्राओं का कहना था कि वे कलेक्टर से मिलकर अपनी बात रखे बिना वापस नहीं जाएंगी। कुछ देर बाद एसडीएम पहुंचे और सभाकक्ष में छात्राओं को समझाइश देकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि शिक्षा परिसर का प्राचार्य बनाए जाने को लेकर भी यहां विवाद की स्थिति बनी थी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हा ने बताया कि जांच के लिए सात अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है, जिसमें दो डिप्टी कलेक्टर, चार प्राचार्य और एक क्षेत्र संचालक हैं। जांच होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।