{"_id":"6786168a87f90ce5f6080141","slug":"video-lohri-celebrated-with-great-pomp-in-community-center-of-noida-sector-52","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नोएडा सेक्टर 52 के सामुदायिक केंद्र में धूमधाम से मना लोहड़ी का उत्सव, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नोएडा सेक्टर 52 के सामुदायिक केंद्र में धूमधाम से मना लोहड़ी का उत्सव, देखें वीडियो
नोएडा ब्यूरो
Updated Tue, 14 Jan 2025 01:17 PM IST
नोएडा सेक्टर 52 स्थित सामुदायिक केंद्र में रविवार को नोएडा पंजाबी समाज की ओर से लोहड़ी उत्सव मनाया गया। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय अंतर्गत अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सरदार इकबाल सिंह लालपुरा, सरदार मंजीत सिंह जीके, मनोज गुप्ता को शाल और स्मृति चिह्न भेंट की गई। इसके बाद शगुन की लोहड़ी जलाई गई, जहां सभी ने अपने परिवारों की खुशी और समृद्धि की प्रार्थना की। जिसके बाद सभी ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए। वहीं आर्केस्ट्रा समूह के साथ महिला और पुरुष गायकों ने पूरे उत्सव में अपने मधुर पंजाबी गानों से समा बांध दिया। इसके बाद सभी को रेवड़ी, पट्टी और शकरकंद व देशी घी व गुड़ से तैयार प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं उत्तर भारतीय और चीनी व्यंजनों का स्वाद पेश करने के लिए कई खाद्य स्टाल भी लगाए गए। इस दौरान कई नए परिवारों ने भी लोहड़ी मनाई, जिन्हें यहां नई शादी हुई और बच्चे का जन्म हुआ। समिति के महासचिव तेज पाल सिंह अरोड़ा ने कहा कि यह उत्सव हमारे जीवन में नई खुशियां लाने वाला है। जहां हम सब परिवार एक साथ मिलकर खुशियों को बांटते हैं। यह एक खास मौका रहता है जब हम अपने परिवार, सेक्टर सोसाइटियों के लोगों संग एकसाथ मिलकर उत्सव मनाते हैं। इस मौके पर योगेश आनंद, पीएस अरोड़ा, हरजीत सिंह, विपिन मलहन, जेपी उप्पल, एमपी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।