{"_id":"69455b9c795da6cd87005e4b","slug":"video-students-aware-by-police-in-organized-by-amar-ujala-foundation-in-noida-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"नोएडा में पुलिस की पाठशाला: स्क्रीन टाइम कम करें छात्र, परेशानी में 112 पर करें कॉल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नोएडा में पुलिस की पाठशाला: स्क्रीन टाइम कम करें छात्र, परेशानी में 112 पर करें कॉल
नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 07:35 PM IST
Link Copied
सोशल मीडिया के इस युग में छात्र छात्राएं स्क्रीन टाइम कम करें। मोबाइल का अधिक इस्तेमाल से बचें। अगर आप किसी तरह की परेशानी में हों तब 12 पर कॉल करें। पुलिस कुछ मिनट में आपकी मदद के लिए आएगी। यह बातें नोएडा जोन के एसीपी द्वितीय स्वतंत्र सिंह ने अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित पुलिस की पाठशाला में कही। सेक्टर-53 गिझौड़ स्थित एस ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया था। इसमें सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
पुलिस की पाठशाला में एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि पुलिस आपकी मददगार है। पुलिस हर वक्त आपकी सहायता के लिए है। छात्र छात्राओं से कहा कि आप सबसे पहले जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनें। भारत के कानून का पालन करें। इससे अपने आप समस्याएं कम हो जाएगी। वर्तमान समय सोशल मीडिया का है। एक क्लिक पर सबकुछ उपलब्ध है। इसके अपने फायदे व नुकसान हैं। अगर आपने कोई भी लिंक क्लिक किया, ओटीपी बताया, बैंक, आधार, पैन आदि की जानकारी दे दी तो आप साइबर अपराध के शिकार हो जाएंगे। वहीं अब अनजान नंबरों से वीडियो कॉल कर फंसाया जा रहा है। इसकी पुलिस से शिकायत करें और आपकी पूरी मदद होगी। एसीपी ने छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि महिला के साथ अपराध अक्षम्य है। अगर अपने आसपास किसी तरह की महिला अपराध हो रहा हो तो पुलिस को बताएं। इससे उस महिला को न्याय तो मिलेगा ही साथ ही उसका पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा। अगर आपके साथ कोई भी घटना, दुर्घटना हो तो 112 नंबर पर कॉल कर जानकारी दें। अगर महिलाओं के साथ कोई घटना हो तो 1090 पर सूचना दें और साइबर ठगी के शिकार हों तो घटना होते ही 1930 पर कॉल करें। इस मौके पर कोतवाली सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक सबोध कुमार ने कहा कि आप पढ़ाई पर ध्यान दें तो आगे का रास्ता खुद बनेगा। अनुशासन जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में स्कूल के संचालक अशोक शर्मा, डीडी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।