{"_id":"6945062456c284228a0e81de","slug":"video-video-kahara-va-lugdhaka-ka-thada-ma-naha-daga-sharathathhalo-ka-aasatha-thatharana-bhara-thada-ka-bca-lgaii-dabka-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: कोहरे व कड़ाके की ठंड में नहीं डिगी श्रद्धालुओं की आस्था, ठिठुरन भरी ठंड के बीच लगाई डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: कोहरे व कड़ाके की ठंड में नहीं डिगी श्रद्धालुओं की आस्था, ठिठुरन भरी ठंड के बीच लगाई डुबकी
नैमिषारण्य धाम में पावन पौष अमावस्या पर शुक्रवार को तीर्थभूमि स्थित चक्रतीर्थ, आदि गंगा गोमती के राजघाट ,देवदेवेश्वर घाट के साथ ही पौराणिक चक्रतीर्थ में ब्रम्हमुहूर्त सुबह 4 बजे से ही स्नान पूजन के लिए विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में आये श्रद्धालुओं का पावन दौर चलता रहा। कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं ने गोमती नदी व चक्रतीर्थ में स्नान पूजन के बाद परम्परा के अनुसार तीर्थ पुरोहितों को दान दिया। गाय और तुलसी का विधिविधान सहित पूजन किया। ठंड में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी, वही कई श्रद्धांलुओं ने अपने पितरों के निमित्त पिंडदान तर्पण किया।
भक्तों ने माँ ललिता देवी के पावन श्री चरणों में शीश नवाने के साथ साथ व्यास गद्दी , हनुमान गढ़ी , कालीपीठ, सूत गद्दी , शौनक गद्दी ,देवदेवेश्वर धाम , भूतेश्वर नाथ,बालाजी मंदिरआदि देव स्थानों में दर्शन पूजन का यह पावन क्रम देर शाम तक निरंतर गतिमान रहा।
पौष अमावस्या के दिन पितृकर्म , श्राद्ध आदि करने से पितरों को मिलती हैं तृप्ति
पुजारी सचिन शास्त्री ने बताया वैसे तो शास्त्रों में हर अमावस्या पितरों को समर्पित मानी गई है लेकिन पौष मास की अमावस्या बेहद खास है क्योंकि पौष का पूरा महीना ही पितरों को समर्पित माना जाता है। इसे छोटा पितृपक्ष या मिनी पितृपक्ष भी कहा जाता है। माना जाता है कि इस माह पितरों के निमित्त पिंडदान करने से उन्हें भटकना नहीं पड़ता और वे धरती लोक से सीधे वैकुंठ की ओर प्रस्थान कर जाते हैं। ऐसे में वे अपने वंशजों को आशीर्वाद देकर जाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।