बवाना से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक वेद प्रकाश के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद उपचुनाव में नए प्रत्याशी का समर्थन करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। केजरीवाल ने जब बवाना की टूटी सड़कों और पानी भरे गड्ढों के बीच से गुजरे तब उन्हें वहां के लोगों की हालत का अंदाजा लगा। इलाके में पैदल घूमने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अब, बवाना के लोगों से वादा किया है कि एक महीने में सड़के बननी शुरू हो जाएंगी और दो से तीन महीने में सड़क बनने का काम पूरा हो जाएगा। बस, बवाना के लोग आम आदमी पार्टी के नए प्रत्याशी रामचंद्र को जीत दिला दें।