Hindi News
›
Video
›
Delhi
›
Delhi Police arrested two brothers involved in drug trafficking
{"_id":"68ea551ba5031821cb0e7dea","slug":"video-delhi-police-arrested-two-brothers-involved-in-drug-trafficking-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल दो भाइयों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल दो भाइयों को किया गिरफ्तार
पश्चिम जिला पुलिस ने सब्जी विक्रेता और टैंपो चलाने की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार भाइयों की पहचान मनीष और सुरेश के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार भाइयों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम जिले में सक्रिय तस्करों पर निगरानी रख रही थी। 8 अक्तूबर को निरीक्षक राजेश मौर्य के नेतृत्व में टीम रघुवीर नगर के टीसी कैंप चौक के पास गश्त कर रही थी। पुलिस ने बैग लिए दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। दोनों वहां से भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। वहां पर आरोपियों के परिचित और घनी आबादी होने की वजह से लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। टीम ने किसी तरह से आरोपियों को काबू कर वहां से थाने ले गई। तलाशी लेने पर उनके बैग में प्लास्टिक और भूरे रंग के टेप में लिपटे गांजे के तीन पैकेट मिले। जिसका वजन तीन किलोग्राम पाया गया। पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी मनीष और सुरेश सगे भाई हैं और दोनों रघुवीर नगर में रहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।