Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Kanpur News
›
UP News: A massive fire broke out in Kanpur Metro's warehouse, burning goods worth around Rs 10 crore to ashes
{"_id":"68ea015fce010d5f1b056a75","slug":"up-news-a-massive-fire-broke-out-in-kanpur-metro-s-warehouse-burning-goods-worth-around-rs-10-crore-to-ashes-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP News: कानपुर के मेट्रो के गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 10 करोड़ का माल राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: कानपुर के मेट्रो के गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 10 करोड़ का माल राख
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sat, 11 Oct 2025 12:33 PM IST
Link Copied
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के पड़ाव इलाके में शुक्रवार रात मेट्रो प्रोजेक्ट को माल सप्लाई करने वाली कंपनी एलएंडटी के वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। रात करीब नौ बजे लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में करीब 10 करोड़ रुपये का माल जलकर राख हो गया, हालांकि जनहानि नहीं हुई।
वेयरहाउस रोहित बाजपेई के मकान के पीछे स्थित है, जिसे मेट्रो ने किराये पर लेकर उपयोग में लिया था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पनकी, किदवईनगर और फजलगंज से दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं। लेकिन यार्ड में रखे केमिकल और ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैलती गई।
मेट्रो के मैनेजर महेंद्र सिंह ने बताया कि आग में पूरा स्टॉक जलकर नष्ट हो गया है और करीब 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सीएफओ दीपक शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट ही आग का कारण प्रतीत होता है।
आग की लपटों ने बगल के हॉस्टल और आसपास के दस घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हॉस्टल की छत पर रखी पानी की टंकी, तख्त और अन्य सामान जल गए। वहां कोचिंग करने वाले छात्रों में दहशत फैल गई और सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। रात करीब 12:30 बजे तक आग पूरी तरह जलती रही। देर रात तक इलाके में धुआं और जलने की गंध फैली रही। प्रशासन और दमकल विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।