{"_id":"68ea064f881d1066fa07c049","slug":"video-moga-police-arrested-six-drug-smugglers-with-7-kg-520-grams-of-heroin-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा पुलिस ने सात किलो 520 ग्राम हेरोइन सहित छह नशा तस्करों को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा पुलिस ने सात किलो 520 ग्राम हेरोइन सहित छह नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
मोगा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल सात किलो 520 ग्राम हेरोइन सहित 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि पहली कार्रवाई मोगा सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर की। टीम ने गांव खुखरना दाना मंडी से मोटरसाइकिल पर सवार तीन तस्करों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बोबी सिंह, गुरमेज सिंह और दलजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5 किलो 17 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि ये आरोपी पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की सप्लाई नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट के तहत दो केस दर्ज हैं।
दूसरी कार्रवाई में सीआईए स्टाफ मोगा ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नथुवाला जदीद बस स्टैंड के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें सरवन सिंह, हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदा (दोनों निवासी भाई लाधू, जिला तरनतारन) और आकाशदीप सिंह (निवासी अमृतसर) शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 2 किलो 503 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पहले चरण में सरवन सिंह और हरजिंदर सिंह को 500 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो हेरोइन और बरामद की। एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि दोनों मामलों में पकड़े गए आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर मोगा, फरीदकोट और फिरोजपुर इलाके में सप्लाई करते थे। कुल 7 किलो 520 ग्राम हेरोइन की बरामदगी के साथ 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि नशा तस्करी नेटवर्क के और भी सरगनाओं का पर्दाफाश किया जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।