Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Ambala News
›
Electricity workers roared over the suspension of clerk in Ambala, continued strike for the second day
{"_id":"68760447f89c73f3e6068d24","slug":"video-electricity-workers-roared-over-the-suspension-of-clerk-in-ambala-continued-strike-for-the-second-day-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला में लिपिक के निलंबन पर गरजे बिजली कर्मी, दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला में लिपिक के निलंबन पर गरजे बिजली कर्मी, दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे
अंबाला के सब डिवीजन नंबर 2 में गुरविंदर क्लर्क के निलंबन के विरोध में यूनियन द्वारा संचालित धरना प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट में उप प्रधान रोशन लाल और मंच का संचालन सब यूनिट सचिव गुरमीत सिंह ने किया।
सब यूनिट प्रधान बलवंत यादव ने बताया कि गुरविंदर क्लर्क को निलंबित करने की वजह अधिकारियों द्वारा ये बताई जा रही है कि उपभोक्ता को पहले नोटिस देकर फिर आगे की कारवाई करनी चाहिए थी। अधिकारियों का यह तर्क भ्रम की स्थिति उत्पन्न करता है।
कर्मचारियों पर थोपी गए राइट टू सर्विस एक्ट में मीटर पीडीसीओ के लिए सात दिन का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद अगर सात दिन में मीटर उतार कर उसका खाता बंद नहीं किया जाता तो संबंधित कर्मचारियों को पत्र जारी किया जाता है।
लेकिन रुटीन में किसी भी कार्यालय में नोटिस की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती। मौके पर अगर कोई मीटर उतारने का विरोध करता है तो प्रक्रिया रोक दी जाती है और फिर उपभोक्ता को कारण के साथ नोटिस दिया जाता है।
जब संबंधित मीटर को मौके से उतारा गया तो कोई विरोध नहीं हुआ क्योंकि जिस जगह पर यह मीटर लगा हुआ था, वहां खंडहर है और दूसरे मकान की छत गिरी हुई है।
जबकि मौके पर गेट का ताला लगा हुआ था। इस जगह का कब्जा न्यायालय के निर्देशानुसार उसी उपभोक्ता का था, जिसने मीटर उतरवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।