Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
A grand event will be organized on 13th July at Bhiwani Mela Ground, detailed discussion was held regarding the preparations in Hisar
{"_id":"6857c72f2469643126058472","slug":"video-a-grand-event-will-be-organized-on-13th-july-at-bhiwani-mela-ground-detailed-discussion-was-held-regarding-the-preparations-in-hisar-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी मेला ग्राउंड में 13 जुलाई को होगा भव्य आयोजन, हिसार में तैयारियों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी मेला ग्राउंड में 13 जुलाई को होगा भव्य आयोजन, हिसार में तैयारियों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
हरियाणा सरकार के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने रविवार को हिसार के प्रेम नगर स्थित कुम्हार धर्मशाला में पहुंचकर 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय गुरु दक्ष जयंती समारोह के लिए समाज के प्रबुद्धजनों को आमंत्रण दिया।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने समाज के लोगों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लेकर गुरु परंपरा की गौरवगाथा को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर धर्मशाला परिसर में उपस्थित गुरुभक्तों के साथ समारोह की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा संतों व महापुरुषों की जयंती को सरकारी स्तर पर राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है, जो समाज में उनकी शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बन रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछली बार राज्य स्तरीय गुरु दक्ष जयंती समारोह हिसार में भव्यता के साथ मनाया गया था और अब यह कार्यक्रम भिवानी में होने जा रहा है। समाज के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि हिसार से लगभग 10 हजार लोग आयोजन में पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेंगे।
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के हर वर्ग, विशेषकर पिछड़े और वंचित वर्गों के कल्याण हेतु लगातार कार्य कर रही है।
पंचायत चुनाव और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण का प्रावधान किया गया। बड़े-बड़े संस्थानों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जा रहे हैं, यह उनके लिए एक सम्मान का भाव है। पिछली सरकारों के समय दलित और पिछड़ा वर्ग को की आरक्षित सीटों को यह कह कर खाली छोड़ दिया जाता था कि इन पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला और बाद में उन पदों पर बैकडोर से भर्ती की जाती थी। इससे बैकलॉग होता गया।
वर्तमान सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि आरक्षित पदों पर केवल आरक्षित वर्गों के बच्चे ही भर्ती किए जाएंगे और बैकलॉग को भी उसी अनुरूप में पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज की एकता, सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों को बल मिलता है, जो समावेशी विकास का आधार बनते हैं।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, कुम्हार महासभा के प्रधान शेर सिंह, महासचिव कृष्ण गंगवा, कोषाध्यक्ष ओपी बगला, घडशी राम, मनोहर लाल, महेंद्र गंगवा, भरत सिंह, कृष्ण आयतान, रामकुमार जाखड़, भजनलाल सरपंच, ओपी मालिया पार्षद, सरपंच भगवान राम सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।