Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
Bhiwani's Manisha death case, CBI team reached the crime scene for investigation on the fourth day
{"_id":"68bbfa4254913499eb0a3645","slug":"video-bhiwanis-manisha-death-case-cbi-team-reached-the-crime-scene-for-investigation-on-the-fourth-day-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवानी का मनीषा मौत मामला, चौथे दिन जांच के लिए वारदात स्थल पर पहुंची सीबीआई की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवानी का मनीषा मौत मामला, चौथे दिन जांच के लिए वारदात स्थल पर पहुंची सीबीआई की टीम
मनीषा मौत मामले में चौथे दिन सीबीआई की टीम वारदात स्थल का दौरा करने सिंघानी पहुंची। सीबीआई अधिकारियों ने उस जगह का भी मुआयना किया, जहां मनीषा के शव को पहली बार क्षत विक्षप्त हालत में देखा गया था। लगातार तीन दिनों तक सीबीआई के अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में ही ठहरे हुए थे। लेकिन शनिवार को चौथे दिन सीबीआई की टीम ने मनीषा मौत मामले की जांच के लिए वारदात स्थल के अलावा कॉलेज में भी पहुंची। जहां मनीषा मौत से जुड़ी जानकारी के संबंध में लोगों से भी पूछताछ की।
शनिवार दोपहर को सीबीआई की दो गाड़ियाें में छह सदस्यीय टीम सिंघानी नहर के पास पहुंची, जहां मनीषा का शव पहली बार देखा गया था। इस जगह पर अब बारिश में पानी भरा है वहीं रेतीली भूमि पर पैरों व गाड़ियों के टायरों के निशान तक मिट चुके हैं।
हालांकि सीबीआई ने उस जगह पर प्रारंभिक नजर दौड़ाई है, जबकि अब वहां पर मौत से जुड़े सबूतों के मिलने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि एफएसएल टीम ने यहां कुछ चीजें जुटाई थी और वीडियो ग्राफी भी कराई थी।
सीबीआई की टीम ने करीब 15 से 20 मिनट तक मनीषा के शव मिलने की जगह का मुआयना किया। इसके बाद वह सिंघानी कॉलेज में भी पहुंची। गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी 19 वर्षीय प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी नहर के पास बाजरे के खेत में मिला था। जबकि वह घर से 11 अगस्त की सुबह प्ले स्कूल जाने के लिए निकली थी। 12 अगस्त को मनीषा के पिता संजय ने लोहारू पुलिस थाना में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।