Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : Learned to make bomb from internet, planted it under female teacher's chair, Bhiwani case, investigation was done
{"_id":"6734a6d00b80278b7309fc9a","slug":"video-learned-to-make-bomb-from-internet-planted-it-under-female-teachers-chair-bhiwani-case-investigation-was-done","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : इंटरनेट से सीखा बम बनाना, महिला शिक्षक की कुर्सी के नीचे लगाया, भिवानी का मामला, हुआ पटाक्षेप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : इंटरनेट से सीखा बम बनाना, महिला शिक्षक की कुर्सी के नीचे लगाया, भिवानी का मामला, हुआ पटाक्षेप
भिवानी जिले के गांव बापोड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रसायन विषय की महिला शिक्षक की कुर्सी पर बम फोड़ने के मामले का शिक्षा विभाग ने पटाक्षेप कर दिया। बच्चों ने इंटरनेट से सीखा बम बनाना था। वहीं एक बच्चे ने महिला शिक्षा की कुर्सी के नीचे बम लगाया तो दूसरे ने रिमोट दबा दिया।
इस मामले में विद्यालय के ही बारहवीं के विज्ञान संकाय के 13 विद्यार्थियों की संलिप्तता उजागर हुई। इनके भविष्य को देखते हुए सात दिन के लिए विद्यालय से निष्कासित किए जाने की सजा दी गई है। दरअसल बुधवार को इस मामले में गांव बापोड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी पहुंचे और पीड़ित महिला शिक्षक भी मौजूद रही। डीईओ नरेश महता ने कहा कि ये बच्चे अगर अपने फार्मूले का सही जगह प्रयोग करते तो प्रोत्साहन भी मिलता, मगर अब गलत प्रयोग पर सजा मिली है।
ग्राम पंचायत की मौजूदगी में सभी विद्यार्थियों के अभिभावक भी पंचायत में मौजूद रहे। इस मामले में विज्ञान संकाय के 13 विद्यार्थियों की संलिप्तता उजागर हुई। कक्षा में 15 विद्यार्थी दाखिल हैं। घटना के दिन दो विद्यार्थी अवकाश पर थे। जबकि 13 विद्यार्थी कक्षा में मौजूद रहे। पंचायत में यह भी बात सामने आई कि इस षड्यंत्र में कक्षा में मौजूद सभी 13 बच्चे शामिल थे।
इसके बाद सोची समझी योजना के तहत महिला टीचर की कुर्सी पर बम फिट कर उसका धमाका किया गया। हालांकि इस धमाके में महिला टीचर बाल-बाल बच गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने एक साथ इतने बच्चों को विद्यालय से निष्कासित करने की बात कही तो ग्राम पंचायत ने बच्चों का भविष्य देखते हुए इस संवेदनशील मामले में अनुरोध किया। इसके बाद इन सभी 13 विद्यार्थियों को सात दिन के लिए विद्यालय से निष्कासित किए जाने की सजा दी गई। वहीं भविष्य में इस तरह की गलती दोहराने पर ग्राम पंचायत अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी। पुलिस में भी मामला दर्ज होगा।
------
सभी बच्चों ने बनाई थी टेस्ट करने की योजना
गांव बापोड़ा के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विज्ञान के तीन बच्चों ने इंटरनेट और यूट्यूब पर देखकर रिमोट बम तैयार किया था। इस बम को तैयार करने के बाद इसको टेस्ट करने की योजना कक्षा में मौजूद सभी बच्चों ने बनाई थी। इसी को लेकर छह नवंबर को रसायन विषय की कक्षा में महिला शिक्षक की कुर्सी के नीचे बम फिट कर दिया था। इसके बाद एक बच्चे ने टीचर के बैठते ही रिमोट दबा दिया। इसके बाद तेज धमाका हुआ और महिला टीचर की साड़ी के पल्लू में भी आग लग गई। धमाके की आवाज के बाद विद्यालय में मौजूद अन्य टीचर वहां पहुंचे और महिला की साड़ी में लगी आग को बुझाया और उसे तत्काल जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया था।
जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगा था स्कूल प्राचार्य से स्पष्टीकरण, बीईओ को सौंपी थी जांच
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए संबंधित विद्यालय के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा और खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार को जांच का जिम्मा सौंपा था। इस मामले में विद्यालय के ही 13 विद्यार्थियों की संलिप्तता सामने आई है। हालांकि बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि इस घटना के बाद से ही बच्चे भी परेशान थे और खाना भी नहीं खा रहे थे।
हमने सरकारी स्कूल की कक्षा में बम फोड़ने की घटना को शुरूआत से ही गंभीरता से लिया था। इस मामले की जांच कराई गई। पंचायत में इस बात पर निर्णय हुआ है कि इस प्रकरण में शामिल सभी 13 विद्यार्थियों को सात दिन के लिए विद्यालय से निष्कासित किया है। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए अभिभावकों ने लिखित में आश्वासन दिया है। ग्राम पंचायत के अनुरोध पर मामला निपटा दिया है। -नरेश महता, जिला शिक्षा अधिकारी, भिवानी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।