{"_id":"696f61219d9e8289600f5252","slug":"ambala-baldev-nagar-police-station-blast-case-signal-chat-exposes-isi-angle-conspiracy-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला बलदेव नगर थाना ब्लास्ट केस: सिग्नल चैट से आईएसआई एंगल, साजिश बेनकाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला बलदेव नगर थाना ब्लास्ट केस: सिग्नल चैट से आईएसआई एंगल, साजिश बेनकाब
Video Desk Amar Ujala Dot Com Published by: चंद्रप्रकाश नीरज Updated Tue, 20 Jan 2026 04:34 PM IST
Link Copied
अंबाला के बलदेव नगर थाने में 10 जनवरी को हुए विस्फोट की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे साजिश का रहस्य परत दर परत खुलता जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस सनसनीखेज वारदात के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। इस शक के पीछे कई कारण हैं। इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किए गए कार चालक कर्मजीत उर्फ टोनी से पूछताछ में ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं जो साजिश के पीछे आईएसआई का हाथ होने का इशारा करते हैं। टोनी सिग्नल एप इस्तेमाल कर रहा था। यह एप आईएसआई के एजेंट और आतंकी भी इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, विस्फोट के बाद टोनी की इसी एप पर किसी के साथ लंबी चैटिंग हुई थी। साइबर सेल की मदद से यह चैटिंग रिकवर कर ली गई है। जिस शख्स से टोनी चैटिंग कर रहा था, उसका नाम पाकिस्तानी अपराधी शहजाद भट्टी बताया जा रहा है। शहजाद भट्टी वही अपराधी है जिसके नाम से अगले दिन वीडियो वायरल हुआ था। इसमें भट्टी को यह कहते दिखाया गया था कि उसका विस्फोट से कोई संबंध नहीं है। एजेंसियां अब यह मालूम कर रही हैं कि टोनी भट्टी के नाम से किसी और से चैटिंग तो नहीं कर रहा था। भट्टी को आईएसआई का सहयोगी बताया जाता है। उसका नाम आने से जांच की दिशा आईएसआई की ओर मुड़ी है। गिरफ्तारी के बाद तीन दिन की रिमांड पर लिए गए टोनी से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने एप पर मिले इशारे पर ही रसोई गैस के तीन सिलिंडर और विस्फोटक से भरी सफेद रंग की मारूति 800 कार थाने में खड़ी की थी। इसके बदले उसे 30 हजार रुपये मिले थे। विस्फोट के बाद और रकम देने का वादा किया था। पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में भी इस साजिश और दोनों के बीच सिग्नल एप पर चैटिंग का जिक्र किया गया है। थाने में कार खड़ी करके जाते समय टोनी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसी फुटेज की मदद से पुलिस ने पंजाब के पटियाला स्थित गुरबक्श कॉलोनी निवासी टोनी को गिरफ्तार करने के बाद तीन दिन की रिमांड पर ले लिया था। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।