Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
As dusk falls in Dadri, overloaded vehicles begin to dominate the roads, and authorities are unable to curb the problem.
{"_id":"6978b91d2721b5e51a09ff86","slug":"video-as-dusk-falls-in-dadri-overloaded-vehicles-begin-to-dominate-the-roads-and-authorities-are-unable-to-curb-the-problem-2026-01-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"दादरी में दिन ढलने के साथ ही शुरू हो जाता है ओवरलोड वाहनों का दबदबा, नहीं लग पा रहा अंकुश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दादरी में दिन ढलने के साथ ही शुरू हो जाता है ओवरलोड वाहनों का दबदबा, नहीं लग पा रहा अंकुश
दादरी शहर में दिन ढलने के साथ ही मुख्य सड़कों पर ओवरलोड वाहनों का दबदबा दिखाई देने लगता है। स्थानीय रावलधी चौक के हालात सबसे भयावह बने हुए हैं। यहां के हालात ऐसे हैं कि प्रति मिनट 8 ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी रहती है और दूसरे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के लिए निकली टीमों पर हमले के बावजूद ओवरलोड माफिया का बोलबाला बना हुआ है। इसकी बानगी सांय 6 बजे के बाद दादरी के रावलधी-भिवानी लिंक मार्ग पर देखी जा सकती है। अंधेरे का फायदा उठाते हुए ओवरलोड वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। जिससे रावलधी चौक पर रोहतक रोड के दोनों तरफ जाम के हालात बन जाते हैं।
आरटीए विभाग के अधिकारी केवल ओवरलोड वाहनों के चालान करने तक ही सिमटे नजर आ रहे हैं। वहीं जाम में फंसने वाले वाहन चालकों ने रात के समय में गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों पर रोक लगवाने की मांग की है, ताकि हादसों से बचाव हो सके।
दादरी के जिला यातायात अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि टीम ने पिछले महीने में ओवरलोड वाहनों के एक करोड़ 12 लाख रुपये के चालान किए गए हैं। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे खनन क्षेत्र से अपने वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सामग्री लोड न करवाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।